Q3 Results: एल्युमीनियम और तांबा उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 71.1 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही के दौरान लागत में कमी आने के कारण कंपनी को मुनाफा हुआ है।
मगर मंगलवार को करोबार के दौरान कंपनी का शेयर 12.4 फीसदी गिरकर 509.95 रुपये पर बंद हुआ। अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस में एक अरब डॉलर से अधिक के पूंजीगत व्यय के कारण इसके शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान हिंडाल्को का समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 71.1 फीसदी बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये रहा। व्यय में कमी के कारण मुनाफा वृद्धि को बल मिला, जो पिछले साल के मुकाबले 4.86 फीसदी कम होकर 49,761 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का राजस्व एक साल पहले की तीसरी तिमाही के मुकाबले 0.5 फीसदी घटकर 52,808 करोड़ रुपये रहा।
सीमेंस के शुद्ध लाभ में 9 फीसदा का इजाफा
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2023) में सीमेंस इंडिया का शुद्ध लाभ 9 फीसदी बढ़ा। कंपनी के शुद्ध लाभ में वृद्धि अन्य आय बढ़ने के कारण हुई। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 9 फीसदी बढ़कर 505 करोड़ रुपये रहा। इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये रहा।
वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी के शुद्ध लाभ में 12 फीसदी की गिरावट आई और राजस्व भी 20 फीसदी कम रहा। कंपनी की अन्य आय 164.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 107.1 करोड़ रुपये थी।
एरिस लाइफसाइंसेज का मुनाफा मामूली बढ़ा
मुंबई की फार्मास्यूटिकल्स कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज का मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में महज 0.86 फीसदी बढ़कर 102,73 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे में मामूली वृद्धि का कारण तिमाही के दौरान वित्तीय लागत बढ़ना रहा।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व 15.70 फीसदी बढ़कर 483.48 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 417.84 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही) के मुकाबले कंपनी के राजस्व में 3.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और कर पश्चात लाभ में भी 16.77 फीसदी की कमी रही। कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 27.9 फीसदी बढ़कर 175.5 करोड़ रुपये रहा।
बीएचईएल को 148.7 करोड़ रुपये का घाटा
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी बीएचईएल को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 148.77 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 42.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,599.63 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,353.94 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका खर्च 5,320.84 करोड़ रुपये था जो चालू वित्त वर्ष में बढ़कर 5,816.87 करोड़ रुपये हो गया।