facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

Q3 Results: आयशर मोटर्स के मुनाफे में 15.6 फीसदी का उछाल, Nykaa ने तीसरी तिमाही में कमाए 26.41 करोड़

2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- February 10, 2025 | 10:16 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

नई पेशकश और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 15.6 फीसदी की उछाल के साथ 1,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, हमने अपना अब तक का सबसे अच्छा त्योहारी प्रदर्शन दर्ज किया। रोमांचक नई मोटरसाइकलें पेश कीं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड फ्लाइंग फ़्ली की शुरुआत के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पहला कदम रखा। यहां तक ​​कि वाणिज्यिक वाहन उद्योग सुस्त रहा। वीई वाणिज्यिक वाहन (जिसे वीईसीवी भी कहा जाता है) ने सभी क्षेत्रों में मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ तिमाही आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की। 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ और आयशर मोटर्स के पूर्णकालिक निदेशक बी गोविंदराजन ने नतीजों के बाद कॉल के दौरान विश्लेषकों को बताया कि कंपनी के नए लॉन्च, त्योहारी सीजन के दौरान इन्वेंट्री बिल्डअप और एक मजबूत मार्केटिंग अभियान ने कंपनी को तिमाही में अपनी वॉल्यूम बिक्री बढ़ाने में मदद की।  मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी 2013-14 के 2 फीसदी से बढ़कर चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 6.9 फीसदी हो गई।

नायिका का शुद्ध लाभ 51 % बढ़ा

नायिका ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 51.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कुल लाभ 26.41 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.45 करोड़ रुपये रहा था। क्रमिक रूप से शुद्ध लाभ एक तिमाही पहले के 12.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 103.6 फीसदी बढ़ा। 

कंपनी ने सोमवार को 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा की। परिचालन से कंपनी का एकीकृत राजस्व 2267.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 1,788.8 करोड़ रुपये से 26.7 फीसदी ज्यादा है। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च भी बढ़कर 2,228.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - February 10, 2025 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट