facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

Q3 Results: आयशर मोटर्स के मुनाफे में 15.6 फीसदी का उछाल, Nykaa ने तीसरी तिमाही में कमाए 26.41 करोड़

2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- February 10, 2025 | 10:16 PM IST
Q3 Results- दिसंबर तिमाही नतीजे

नई पेशकश और त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत मांग के कारण 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 15.6 फीसदी की उछाल के साथ 1,056 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने कहा, हमने अपना अब तक का सबसे अच्छा त्योहारी प्रदर्शन दर्ज किया। रोमांचक नई मोटरसाइकलें पेश कीं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड फ्लाइंग फ़्ली की शुरुआत के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में पहला कदम रखा। यहां तक ​​कि वाणिज्यिक वाहन उद्योग सुस्त रहा। वीई वाणिज्यिक वाहन (जिसे वीईसीवी भी कहा जाता है) ने सभी क्षेत्रों में मजबूत बाजार हिस्सेदारी के साथ तिमाही आधार पर वॉल्यूम में वृद्धि दर्ज की। 2024-25 की तीसरी तिमाही में आयशर मोटर्स की कुल आय सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गई।

रॉयल एनफील्ड के सीईओ और आयशर मोटर्स के पूर्णकालिक निदेशक बी गोविंदराजन ने नतीजों के बाद कॉल के दौरान विश्लेषकों को बताया कि कंपनी के नए लॉन्च, त्योहारी सीजन के दौरान इन्वेंट्री बिल्डअप और एक मजबूत मार्केटिंग अभियान ने कंपनी को तिमाही में अपनी वॉल्यूम बिक्री बढ़ाने में मदद की।  मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की हिस्सेदारी 2013-14 के 2 फीसदी से बढ़कर चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 6.9 फीसदी हो गई।

नायिका का शुद्ध लाभ 51 % बढ़ा

नायिका ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 51.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और कुल लाभ 26.41 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 17.45 करोड़ रुपये रहा था। क्रमिक रूप से शुद्ध लाभ एक तिमाही पहले के 12.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 103.6 फीसदी बढ़ा। 

कंपनी ने सोमवार को 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजों की घोषणा की। परिचालन से कंपनी का एकीकृत राजस्व 2267.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के 1,788.8 करोड़ रुपये से 26.7 फीसदी ज्यादा है। हालांकि दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च भी बढ़कर 2,228.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - February 10, 2025 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट