कंपनियां

Q2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्ट

अपोलो हॉस्पिटल्स का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 5,589 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,304 करोड़ रुपये हो गया

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 06, 2025 | 10:40 PM IST

प्रमुख अस्पताल श्रृंखला अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज (एएचईएल) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 477 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही के 379 करोड़ रुपये की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को यह बढ़त मुख्य रूप से राजस्व में 13 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से हासिल हुई है। कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 5,589 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वित्त वर्ष की समान अवधि में 6,304 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि उसके हेल्थको व्यवसाय के अगली दो तिमाहियों में भरपाई के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी का एबिटा समीक्षाधीन अव​धि में 941 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह 816 करोड़ रुपये था।

एएम/एनएस इंडिया का एबिटा 34 फीसदी उछला

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) का एबिटा जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 34 प्रतिशत बढ़कर 21.7 करोड़ डॉलर हो गया। यह पिछले साल 16.2 करोड़ डॉलर था। शिपमेंट में इजाफे की बदौलत यह बढ़ोतरी हुई। तिमाही आधार पर एबिटा अप्रैल-जून तिमाही के 20 करोड़ डॉलर की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक रहा। इस तिमाही के दौरान इस्पात की शिपमेंट 19.4 लाख टन रही।

जाइडस लाइफसाइंसेज का मुनाफा 38% बढ़ा

अहमदाबाद की जाइडस लाइफसाइंसेज ने परिचालन राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 6,123 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अमेरिका और भारत के फॉर्मूलेशन कारोबारों के लगातार बेहतर प्रदर्शन की मदद से शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 1,258.6 करोड़ रुपये हो गया। निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन, राइट्स इश्यू, तरजीह आवंटन या निजी नियोजन के जरिये एक या अधिक किस्तों में 5,000 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए पात्र प्रतिभूतियां जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी के सदस्यों और नियामक से मंजूरी लेनी होगी।

ल्यूपिन के शुद्ध लाभ में 73 प्रतिशत की उछाल

दवा कंपनी ल्यूपिन का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 73 प्रतिशत बढ़कर 1,485 करोड़ रुपये हो गया, जो अमेरिका और उभरते बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण संभव हुआ। मुंबई स्थित इस दवा निर्माता ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 859 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। ल्यूपिन लिमिटेड ने बयान में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी बिक्री बढ़कर 6,831 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,497 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी अमेरिका में बिक्री बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई।

मैनकाइंड फार्मा का लाभ 21 प्रतिशत लुढ़का

सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मैनकाइंड फार्मा का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत घटकर 520 करोड़ रुपये रह गया है। यह ओटीसी बिक्री में गिरावट के कारण हुआ। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मैनकाइंड फार्मा ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय एक साल पहले की तुलना में बढ़कर 3,697 करोड़ रुपये हो गई।

पीऐंडजी हाइजीन का शुद्ध लाभ घटा

प्रॉक्टर ऐंड गैंबल हाइजीन ऐंड हेल्थ केयर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ मामूली रूप से घटकर 209.86 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई- सितंबर तिमाही में 211.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1.32 प्रतिशत बढ़कर 1,150.17 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,132.73 करोड़ रुपये थी।

एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत चढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 1,219.28 करोड़ रुपये हो गया। एनएचपीसी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,060.34 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दैरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,629.98 करोड़ रुपये हो गई।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के शुद्ध लाभ में 21% की तेजी

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 402.99 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 333.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

First Published : November 6, 2025 | 10:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)