facebookmetapixel
सोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI Repo Rate: ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं, रेपो रेट 5.5 फीसदी पर बरकरारShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दामकेंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्पStocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Q1FY25 Results: लोन देने वाले प्लेटफॉर्म ब्लैकसॉइल ने 220 करोड़ का ऋण बांटा

नया निवेश सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म सेलेबल टेक्नोलॉजीज, एडटेक फर्म लेवरेज एडु और सैलून चेन जेसीबी (जीन क्लॉड बिगुइन) सैलून जैसी कंपनियों में किया गया है।

Last Updated- August 02, 2024 | 10:55 PM IST
Debt Funds

ऋण देने वाली प्लेटफॉर्म ब्लैकसॉइल ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने 220 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया और फर्म ने सात नए कारोबारों में निवेश किया।

नया निवेश सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म सेलेबल टेक्नोलॉजीज, एडटेक फर्म लेवरेज एडु और सैलून चेन जेसीबी (जीन क्लॉड बिगुइन) सैलून जैसी कंपनियों में किया गया है। कंपनी फिनटेक कैश, एआर-टॉय कंपनी प्लेशिफु और यूटिलिटी समाधान कंपनी वीगॉट जैसी प्रमुख कंपनियों से बाहर निकली।

मुंबई की कंपनी ने कहा कि उसकी प्रबंधनाधीन परिसपंत्ति एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 40 फीसदी हो गई है।

ब्लैकसॉइल के सह-संस्थापक और निदेशक अंकुर बंसल ने कहा, हम जोखिम और रिटर्न के प्रति संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। Q1FY25 में, प्रमुख निवेश क्षेत्रों में उपभोक्ता, वित्तीय संस्थान और सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, डीपटेक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्र शामिल थे।

कंपनी ने कहा कि उसकी पोर्टफोलियो फर्मों ने Q1FY25 में सामूहिक रूप से 541 करोड़ रुपये जुटाए। एक बयान में कहा गया, ‘पूरे पोर्टफोलियो में यह मजबूत प्रदर्शन उच्च क्षमता वाले उद्यमों में एक समझदार निवेशक के रूप में ब्लैकसॉइल की प्रतिष्ठा को मजबूत करता है।’

पिछले हफ्ते, वैकल्पिक क्रेडिट प्लेटफॉर्म की एक शाखा, ब्लैकसॉइल एनबीएफसी ने कहा था कि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2024 (H1CY24) की पहली छमाही के दौरान 208 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया था, जिसमें कुल कर्ज 1,570 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया गया था।

फर्म ने कहा कि 2024 के पहले छह महीनों के दौरान जुटाई गई कुल ऋण निधि का लगभग 60 प्रतिशत नए ऋण निवेशकों से आया। कंपनी ने कहा कि इसमें विविध निवेशकों की भागीदारी देखी गई, जिनमें उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति (एचएनआई), अति उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति (यूएचएनआई), पारिवारिक कार्यालय, प्रमुख बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) शामिल हैं।

First Published - August 2, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट