facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Q1 Results: ACC का लाभ 22.5% घटा, जानें कैसा रहा अदाणी टोटाल गैस, HPCL, अदाणी विल्मर और इंडियन बैंक का रिजल्ट

अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- July 29, 2024 | 9:31 PM IST
Q1 Results today

Q1 Results: सीमेंट उत्पादक एसीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 22.46 प्रतिशत घटकर 361.40 करोड़ रुपये रह गया। अदाणी समूह की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में एसीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 466.14 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 5,154.89 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,201.11 करोड़ रुपये थी। बीती तिमाही में कंपनी की सीमेंट और क्लिंकर बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ टन हो गई, जो पिछले पांच वर्षों में पहली तिमाही की सबसे अधिक मात्रा है। एसीसी का कुल खर्च जून तिमाही में 1.84 प्रतिशत बढ़कर 4,741.27 करोड़ रुपये हो गया।

अदाणी टोटाल गैस का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी समूह की शहरी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटाल गैस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की बिक्री बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।

समीक्षा तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 177 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसका लाभ 148 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य अवधि में अदाणी टोटाल गैस की परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी की कर-पूर्व आय (एबिटा) सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 15.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई।

अदाणी विल्मर का लाभ बढ़कर 313 करोड़ रुपये हुआ

खाद्य तेल कंपनी अदाणी विल्मर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली जून में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 313.20 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 78.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 14,229.87 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 12,994.18 करोड़ रुपये थी।

एचपीसीएल का शुद्ध लाभ 90 फीसदी घटा

सरकार के स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) एचपीसीएल का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 90 फीसदी घटकर 634 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6,765 करोड़ रुपये था।

कंपनी के शुद्ध मुनाफे में यह गिरावट कमजोर सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) और बढ़ी हुई कीमतों के कारण हुआ है। क्रमिक आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के 2,709 करोड़ रुपये के मुकाबले 76 फीसदी गिर गया है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1.21 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.19 लाख करोड़ रुपये थी।

स्ट्राइड्स फार्मा ने 68.3 करोड़ रुपये का कर बाद लाभ दर्ज किया

बेंगलूरु की स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान 68.3 करोड़ रुपये का कर बाद लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की इसी अवधि में 9.4 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। फार्मा कंपनी ने 1,085.7 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया जो पिछले साल की तुलना में 16.6 प्रतिशत अधिक है।

स्ट्राइड्स के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन अरुण कुमार तथा प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य कार्य अधिकारी बदरी कमंदुर ने कहा, ‘लाभ, दक्षता और वृद्धि पर हमारे जोर से सभी बाजारों में मजबूत प्रदर्शन को बढ़ावा मिला है। इससे हमें वित्त वर्ष 25 के अपने अनुमान के लिए समयसीमा से पहले बेहतर रिटर्न देने में मदद मिली है। हमें कारोबार की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के साथ रफ्तार बनाए रखने का भरोसा है।’

इंडियन बैंक का लाभ 41 % बढ़ा

इंडियन बैंक का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में खराब ऋण में गिरावट से शुद्ध लाभ 41 फीसदी बढ़कर 2,403 करोड़ रुपये रहा। बीते साल इसी अवधि में बैंक का शुद्ध मुनाफा 1,709 करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में चेन्नई के बैंक की शुद्ध आय 15 फीसदी बढ़कर 16,945 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 14,759 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) बीते साल की पहली तिमाही के 5.47 फीसदी के मुकाबले घटकर 3.77 फीसदी हो गई। पिछली तिमाही में यह 3.95 फीसदी थी। दूसरी ओर, शुद्ध एनपीए मार्च तिमाही में 0.43 फीसदी और एक साल पहले की अवधि में 0.70 फीसदी से बढ़कर 0.39 फीसदी हो गई। बीएस

सीएसबी बैंक का मुनाफा 14% घटा

सीएसबी बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत घटकर 113 करोड़ रुपये रह गया। निजी क्षेत्र के बैंक का पिछले वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 132 करोड़ रुपये था। सीएसबी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,004 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 803 करोड़ रुपये थी।

First Published - July 29, 2024 | 9:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट