कंपनियां

Q1 Result Today: राठी स्टील एंड पावर का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही में बढ़कर 2.7 करोड़ रुपये हुआ

Rathi Steel And Power Q1 Results: कंपनी का व्यय भी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 147.15 करोड़ रुपये से घटकर 125.13 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 13, 2024 | 6:43 PM IST

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 2.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1.8 करोड़ रुपये था।

राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 127.72 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 146.55 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का व्यय भी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 147.15 करोड़ रुपये से घटकर 125.13 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) राकेश कुमार ने कहा, ‘‘ हमने नए वित्त वर्ष में मजबूती के साथ प्रवेश किया है। अपेक्षाकृत शांत औद्योगिक माहौल के बावजूद कंपनी ने जुझारूपन दिखाया है।’’

First Published : August 13, 2024 | 1:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)