राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 2.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1.8 करोड़ रुपये था।
राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय घटकर 127.72 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 146.55 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का व्यय भी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 147.15 करोड़ रुपये से घटकर 125.13 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) राकेश कुमार ने कहा, ‘‘ हमने नए वित्त वर्ष में मजबूती के साथ प्रवेश किया है। अपेक्षाकृत शांत औद्योगिक माहौल के बावजूद कंपनी ने जुझारूपन दिखाया है।’’