कंपनियां

Q1 Results: जून तिमाही में ACC और बजाज फाइनेंस के मुनाफे में बड़ी छलांग, इंडियन बैंक और Bikaji को लगा झटका

अदाणी सीमेंट का हिस्सा बन चुकी एसीसी द्वारा नियामक को भेजी गई जानकारी के अनुसार एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 359.74 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- July 24, 2025 | 10:21 PM IST

सीमेंट निर्माता एसीसी का समेकित शुद्ध लाभ जून तिमाही में 4.35 फीसदी बढ़कर 375.42 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बिक्री में सुधार और परिचालन दक्षताओं से मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। अब अदाणी सीमेंट का हिस्सा बन चुकी एसीसी द्वारा नियामक को भेजी गई जानकारी के अनुसार एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 359.74 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। परिचालन से राजस्व 18 फीसदी बढ़कर 6,035.11 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,113.05 करोड़ रुपये था। 

जून तिमाही में एसीसी का कुल खर्च 16.84 फीसदी बढ़कर 5,594.25 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान सीमेंट व्यवसाय से राजस्व 16.7 फीसदी बढ़कर 5,714.95 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह, रेडी मिक्स कंक्रीट से कंपनी का राजस्व जून तिमाही में 26.67 फीसदी बढ़कर 416.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बिक्री, परिचालन दक्षता, लागत नियंत्रण और पूंजीगत खर्च प्रबंधन में सुधार दर्ज किया।  गुरुवार को एसीसी का शेयर बीएसई पर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। 

मोतीलाल ओसवाल को रिकॉर्ड मुनाफा

वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये रहा है। यह कंपनी का अबतक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है। संपत्ति प्रबंधन, निजी संपत्ति और पूंजी बाजार से जुड़े कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है। 

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,744.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,333.16 करोड़ रुपये थी। संपत्ति और निजी संपत्ति प्रबंधन खंड का लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 224 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस खंड से राजस्व 46 प्रतिशत बढ़कर 560 करोड़ रुपये रहा। म्यूचुअल फंड प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गईं। समूह का कुल ग्राहक आधार 1.36 करोड़ को पार कर गया। 

­एबीएसएल एएमसी का लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा

आदित्य बिड़ला सन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने गुरुवार को बताया कि जून तिमाही (पहली तिमाही) के दौरान उसका शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 236 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। पहली तिमाही के दौरान मुनाफे में यह उछाल परिचालनगत राजस्व में 16 प्रतिशत की वृद्धि की वजह से आई, जो बढ़कर 447 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 565 करोड़ रुपये हो गई।  

केनरा बैंक के मुनाफे में 22% इजाफा

सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही (पहली तिमाही) के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 4,752 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव के बीच अन्य आय में वृद्धि से शुद्ध लाभ में इस इजाफे को मदद मिली। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 1.71 प्रतिशत घटकर 9,009 करोड़ रुपये रह गई। तिमाही आधार पर एनआईआई में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई। घरेलू परिचालन से शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में घटकर 2.55 प्रतिशत रह गया जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 2.90 प्रतिशत था। 

इंडियन बैंक के संयुक्त लाभ में गिरावट

सरकार द्वारा संचालित इंडियन बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में 11.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह घटकर 2,276.37 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 2,570.40 करोड़ था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 10 प्रतिशत बढ़कर 18,905.60 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,117.76 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का परिचालन व्यय 12 प्रतिशत बढ़कर 14,113 करोड़ रुपये हो गया। करों के लिए प्रावधान रा​शि भी जून 2024 के 846 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर जून 2025 में 1,116.3 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के दौरान बैंक को 766.59 करोड़ रुपये का घाटा भी उठाना पड़ा।

बजाज फाइनैंस का लाभ 22% उछला

बजाज फाइनैंस लिमिटेड (बीएफएल) का समेकित शुद्ध लाभ जून 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 4,765 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 22 प्रतिशत बढ़कर 10,227 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 8,365 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बयान में कहा कि शुल्क और कमीशन आय वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 17 प्रतिशत तक बढ़कर 1,784 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1,524 करोड़ रुपये थी। 

बीकाजी फूड्स को 59 करोड़ रु का लाभ

‘स्नैक्स’ बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1.3 प्रतिशत बढ़कर 58.52 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 57.77 करोड़ रुपये रहा था। बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 14.86 प्रतिशत बढ़कर 637.05 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 554.59 करोड़ रुपये थी।  

First Published : July 24, 2025 | 10:02 PM IST