कंपनियां

Q1 FY25: प्रमुख प्राइवेट अस्पतालों के राजस्व में बड़ी वृद्धि, स्पेशलिटी क्षेत्रों का अहम योगदान

मैक्स हेल्थकेयर ने जून तिमाही के दौरान राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- August 26, 2024 | 10:23 PM IST

वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान प्रमुख निजी अस्पताल श्रृंखलाओं के राजस्व में खासा इजाफा हुआ। इसकी वजह उनका परिचालन अच्छा रहना था। ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंस और रोबोटिक सर्जरी जैसे स्पेशलिटी क्षेत्र में राजस्व वृद्धि से इसे बढ़ावा मिला।

मैक्स हेल्थकेयर ने जून तिमाही के दौरान राजस्व में पिछले साल के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 1,543 करोड़ रुपये हो गया। फोर्टिस हेल्थकेयर का राजस्व 12.2 प्रतिशत बढ़कर 1,859 करोड़ रुपये हो गया। अपोलो हॉस्पिटल्स के राजस्व में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह बढ़कर 5,086 करोड़ रुपये हो गया।

पहली तिमाही के दौरान अस्पतालों के सभी नेटवर्क में ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोसाइंस, रेनल साइंस, ऑर्थोपेडिक्स और कार्डियक साइंस जैसे स्पेशलिटी क्षेत्रों में खासा इजाफा दर्ज किए जाने से ऐसा हुआ है जिससे उनके राजस्व में यह कुल वृद्धि हुई है।

अस्पतालों ने निवेशकों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके आंकड़ों के अनुसार कार्डियक साइंस और ऑन्कोलॉजी (रेडियोथेरेपी के साथ) इस राजस्व वृद्धि में आगे रहे और फोर्टिस ने इन क्षेत्रों में क्रमशः 22 प्रतिशत और 12 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया। मैक्स ने इन स्पेशलिटी क्षेत्रों में 7 प्रतिशत और 21 प्रतिशत राजस्व की वृद्धि दर्ज की। जून तिमाही के दौरान अपोलो हॉस्पिटल्स के राजस्व मिश्रण में इन दो स्पेशलिटी क्षेत्रों की हिस्सेदारी करीब 36 प्रतिशत रही।

इन हाई-एंड स्पेशलिटी क्षेत्रों में वृद्धि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी आशुतोष रघुवंशी ने कहा कि अधिक वृद्धि वाले स्पेशलिटी क्षेत्रों की दिशा में बढ़ने से इस संपूर्ण राजस्व वृद्धि को बढ़ाने में मदद मिली है।

अपोलो हॉस्पिटल्स और मैक्स हेल्थकेयर के शीर्ष छह स्पेशलिटी क्षेत्रों के अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलने वाले राजस्व में जून तिमाही के दौरान क्रमश: 70 प्रतिशत और 73.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। निवेशकों को दी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अहम चिकित्सा विशेषज्ञता में प्रति दिन प्रति मरीज बिस्तर का औसत राजस्व भी बढ़ा और अस्पतालों के नेटवर्क में बिस्तरों पर मरीज बढ़ने की दर में भी इजाफा हुआ।

First Published : August 26, 2024 | 10:23 PM IST