facebookmetapixel
DPDP नियमों से IT कंपनियों के सामने कंप्लायंस चुनौतियां, लेकिन तैयारी पहले से होने के कारण बड़ा झटका नहींDividend Stocks: टायर बनाने वाली मशहूर कंपनी निवेशकों को देगी 30% डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेकहीं निवेश करने की सोच रहे हैं? RBI के ‘सचेत’ पोर्टल पर पहले करें वेरिफाई, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान35% का तगड़ा डिविडेंड! सरकारी तेल कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेAI क्रांति के बीच पहला बड़ा झटका! कौन है फेल होने वाला स्टारटअप?Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालू

PVR Inox Q2 results: मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी को हुआ 166 करोड़ रुपये का मुनाफा, 2 फीसदी गिरे शेयर

PVR Inox Q2 results latest news: Q2FY24 के लिए PVR Inox की सालाना आधार पर टोटल इनकम 188.11 प्रतिशत बढ़कर 2,023.7 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- October 19, 2023 | 5:59 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

भारत में मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी PVR Inox ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका दूसरी तिमाही यानी Q2FY24 के लिए समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 166.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 71.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में सिनेमा कंपनी का शुद्ध घाटा 82 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा भी 35.3% बढ़कर 706.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 353 करोड़ रुपये था। पिछले साल कंपनी ने इसी तिमाही में 27% EBITDA मार्जिन दर्ज किया था।

191.5 प्रतिशत बढ़ा रेवेन्यू

Q2FY24 में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 191.5 प्रतिशत बढ़कर 1,999.9 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल की समान अवधि में यह 686 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, ऑपरेशन के लिए रेवेन्यू 53.26 प्रतिशत बढ़ा। Q1FY24 में यह 1,304.9 करोड़ रुपये था।

Q2FY24 के लिए सालाना आधार पर टोटल इनकम 188.11 प्रतिशत बढ़कर 2,023.7 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 702.4 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कुल इनकम में 52.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। Q1FY24 में यह 1,329.8 करोड़ रुपये थी।

पिछली तिमाही में घाटा, मगर इस तिमाही में मुनाफा! क्यों?

गौरतलब है कि कोविड महामारी के चलते सिनेमा इंडस्ट्री को काफी घाटे का मुकाबला करना पड़ा, लेकिन यह साल सिनेमा जगत के लिए राहत भरा रहा। इस साल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान रिलीज हुई। इसके बाद गदर-2 और जेलर जैसी फिल्मों ने जगकर धमाका मचाया और सिनेमा कंपनियों को मुनाफा दिलाया। इन वजहों से कंपनियों के बाजार फिर से वापस ट्रैक पर लौटने लगे और कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा जदर्ज किया।

गिरे शेयर

BSE पर कंपनी के शेयर आय 1.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1742.40 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 1,738.90 पर बंद हुए।

First Published - October 19, 2023 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट