facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

PVR Inox Q2 results: मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी को हुआ 166 करोड़ रुपये का मुनाफा, 2 फीसदी गिरे शेयर

PVR Inox Q2 results latest news: Q2FY24 के लिए PVR Inox की सालाना आधार पर टोटल इनकम 188.11 प्रतिशत बढ़कर 2,023.7 करोड़ रुपये हो गई।

Last Updated- October 19, 2023 | 5:59 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

भारत में मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी PVR Inox ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका दूसरी तिमाही यानी Q2FY24 के लिए समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 166.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 71.5 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में सिनेमा कंपनी का शुद्ध घाटा 82 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा भी 35.3% बढ़कर 706.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 353 करोड़ रुपये था। पिछले साल कंपनी ने इसी तिमाही में 27% EBITDA मार्जिन दर्ज किया था।

191.5 प्रतिशत बढ़ा रेवेन्यू

Q2FY24 में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 191.5 प्रतिशत बढ़कर 1,999.9 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल की समान अवधि में यह 686 करोड़ रुपये था। तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, ऑपरेशन के लिए रेवेन्यू 53.26 प्रतिशत बढ़ा। Q1FY24 में यह 1,304.9 करोड़ रुपये था।

Q2FY24 के लिए सालाना आधार पर टोटल इनकम 188.11 प्रतिशत बढ़कर 2,023.7 करोड़ रुपये हो गई। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 702.4 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कुल इनकम में 52.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। Q1FY24 में यह 1,329.8 करोड़ रुपये थी।

पिछली तिमाही में घाटा, मगर इस तिमाही में मुनाफा! क्यों?

गौरतलब है कि कोविड महामारी के चलते सिनेमा इंडस्ट्री को काफी घाटे का मुकाबला करना पड़ा, लेकिन यह साल सिनेमा जगत के लिए राहत भरा रहा। इस साल शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान रिलीज हुई। इसके बाद गदर-2 और जेलर जैसी फिल्मों ने जगकर धमाका मचाया और सिनेमा कंपनियों को मुनाफा दिलाया। इन वजहों से कंपनियों के बाजार फिर से वापस ट्रैक पर लौटने लगे और कंपनी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में मुनाफा जदर्ज किया।

गिरे शेयर

BSE पर कंपनी के शेयर आय 1.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1742.40 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी के शेयर 1,738.90 पर बंद हुए।

First Published - October 19, 2023 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट