facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

PVR Inox Q1FY24 results: 114 शहरों में मौजूद सिनेमा कंपनी को हुआ 80.1 करोड़ रुपये का नेट घाटा

PVR Inox की Q1FY24 के लिए टोटल इनकम 1290.1 ​​करोड़ रुपये रही, जबकि सालाना आधार पर यह 983.5 करोड़ रुपये थी

Last Updated- August 01, 2023 | 4:44 PM IST
PVR Inox shares fell 8%, reached 44 month low PVR Inox का शेयर 8% लुढ़का, 44 महीने के निचले स्तर आया

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1YFY24) में पीवीआर आईनॉक्स (PVR Inox ) का स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा (net loss) 80.1 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही यानी Q1FY23 में सिनेमा कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 58.9 करोड़ रुपये रहा था।

क्रमिक रूप से (Sequentially), नेट घाटा 335.7 करोड़ रुपये से 76.13 प्रतिशत कम हो गया।

बढ़ा रेवेन्यू

वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) के लिए परिचालन से राजस्व (revenue from operations ) सालाना आधार पर 1,266.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 961.5 करोड़ रुपये था। यह 31.73 फीसदी की बढ़ोतरी है।

तिमाही के आधार पर (QoQ), परिचालन के लिए राजस्व 14.67 प्रतिशत बढ़ा। Q4FY23 में यह 1,104.5 करोड़ रुपये था।

टोटल इनकम में हुई बढ़ोतरी

Q1FY24 के लिए कुल आय (total income ) 1,290.1 ​​करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 983.5 करोड़ रुपये थी। यह सालाना आधार पर 13.17 फीसदी की बढ़ोतरी है।

QoQ आधार पर, कुल इनकम 14.85 प्रतिशत बढ़ी। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही यानी अप्रैल-जून तिमाही में यह 1123.2 करोड़ रुपये था।

PVR Inox ने बढ़ाया टिकट का दाम

PVR Inox ने टिकट की औसत कीमत 246 रुपये दर्ज की, जो कि QoQ से तीन प्रतिशत की वृद्धि है।

आज की तारीख के हिसाब से, PVR Inox 361 सिनेमाघरों का संचालन करता है जिसमें कुल 1,707 स्क्रीन्स लगी हुई हैं। PVR Inox देश के 114 शहरों में मौजूद है।

चढ़े शेयर

BSE पर 3:45 बजे PVR Inox का शेयर 7.90 अंकों की बढ़त के साथ 0.51 प्रतिशत चढ़ गया था। कंपनी का शेयर1565 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

First Published - August 1, 2023 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट