अदाणी परिवार वॉरंट के तरजीही इश्यू के जरिये अदाणी ग्रीन में 9,350 करोड़ रुपये निवेश करेगा। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
अदाणी ग्रीन के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रवर्तकों को 9,350 करोड़ रुपये के वॉरंट का तरजीही इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी और यह 1,480.75 रुपये प्रति शेयर पर होगा। शेयर कीमत का आकलन सेबी के आईसीडीआर के आधार पर किया गया है। कंपनी ने अपने बयान में ये बातें कही।
यह वॉरंट कंपनी की शेयर पूंजी का 3.833 फीसदी तक बैठता है। सितंबर 2023 की तिमाही के आखिर में प्रवर्तकों व प्रवर्तक समूह के पास कंपनी की 56.26 फीसदी हिस्सेदारी थी।
कंपनी ने कहा, ‘हर वॉरंट कंपनी के पूर्ण चुकता शेयर में तब्दील किया जा सकेगा, जो आवंटन की तारीख से अगले 18 महीने में एक या एक से अधिक चरणों में हो सकता है। ये वॉरंट आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित करने का प्रस्ताव है।’
कंपनी ने कहा कि ये इश्यू शेयरधारकों समेत अन्य नियामकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। शेयरधारकों से 18 जनवरी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में मंजूरी ली जाएगी।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘अदाणी फैमिली की तरफ से निवेश अपने देश के स्वच्छ ईंधन के सपने को वास्तविक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अलावा एनर्जी ट्रांजिशन का मामला भी है, जहां हम ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत को चरणों में कम कर रहे हैं और उसकी जगह हरित ऊर्जा को ला रहे हैं।’
कंपनी ने कहा कि इस रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने और पूंजीगत खर्च में होगा ताकि हम साल 2030 तक 45 गीगावॉट हरित ऊर्जा की क्षमता का लक्ष्य हासिल कर सकें। 30 सितंबर तक कंपनी का एकीकृत सकल कर्ज 48,327 करोड़ रुपये था। कुल बकाया कर्ज में कंपनी का लंबी अवधि का 1,563 करोड़ रुपये का कर्ज पुनर्भुगतान मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होना है।