facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

अदाणी ग्रीन में 9,350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे प्रवर्तक

कंपनी ने कहा कि ये इश्यू शेयरधारकों समेत अन्य नियामकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। शेयरधारकों से 18 जनवरी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में मंजूरी ली जाएगी।

Last Updated- December 26, 2023 | 10:04 PM IST
Adani Group

अदाणी परिवार वॉरंट के तरजीही इश्यू के जरिये अदाणी ग्रीन में 9,350 करोड़ रुपये निवेश करेगा। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

अदाणी ग्रीन के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रवर्तकों को 9,350 करोड़ रुपये के वॉरंट का तरजीही इश्यू जारी करने की मंजूरी दे दी और यह 1,480.75 रुपये प्रति शेयर पर होगा। शेयर कीमत का आकलन सेबी के आईसीडीआर के आधार पर किया गया है। कंपनी ने अपने बयान में ये बातें कही।

यह वॉरंट कंपनी की शेयर पूंजी का 3.833 फीसदी तक बैठता है। सितंबर 2023 की तिमाही के आखिर में प्रवर्तकों व प्रवर्तक समूह के पास कंपनी की 56.26 फीसदी हिस्सेदारी थी।

कंपनी ने कहा, ‘हर वॉरंट कंपनी के पूर्ण चुकता शेयर में तब्दील किया जा सकेगा, जो आवंटन की तारीख से अगले 18 महीने में एक या एक से अधिक चरणों में हो सकता है। ये वॉरंट आर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और अदाणी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित करने का प्रस्ताव है।’

कंपनी ने कहा कि ये इश्यू शेयरधारकों समेत अन्य नियामकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। शेयरधारकों से 18 जनवरी की असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में मंजूरी ली जाएगी।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ‘अदाणी फैमिली की तरफ से निवेश अपने देश के स्वच्छ ईंधन के सपने को वास्तविक बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अलावा एनर्जी ट्रांजिशन का मामला भी है, जहां हम ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत को चरणों में कम कर रहे हैं और उसकी जगह हरित ऊर्जा को ला रहे हैं।’

कंपनी ने कहा कि इस रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने और पूंजीगत खर्च में होगा ताकि हम साल 2030 तक 45 गीगावॉट हरित ऊर्जा की क्षमता का लक्ष्य हासिल कर सकें। 30 सितंबर तक कंपनी का एकीकृत सकल कर्ज 48,327 करोड़ रुपये था। कुल बकाया कर्ज में कंपनी का लंबी अवधि का 1,563 करोड़ रुपये का कर्ज पुनर्भुगतान मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में होना है।

First Published - December 26, 2023 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट