facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

चुनाव से पहले विज्ञापनों पर सरकार के खर्च से बढ़ेगा प्रिंट मीडिया का रेवेन्यू : CRISIL

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में प्रिंट मीडिया का राजस्व 13 से 15 फीसदी बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये रह सकता है।

Last Updated- August 24, 2023 | 6:00 PM IST
Print media revenue

सरकार और कंपनियों के विज्ञापन पर अधिक व्यय से प्रिंट मीडिया के राजस्व में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 15 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वित्त वर्ष में प्रिंट मीडिया का राजस्व 13 से 15 फीसदी बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये रह सकता है।

महामारी के कारण प्रिंट मीडिया की आय 2020-21 में 40 फीसदी लुढ़क गई थी। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और 2021-22 और 2022-23 में इसमें क्रमश: 25 फीसदी और 15 फीसदी की वृद्धि हुई। क्रिसिल ने कहा कि उसका अनुमान उन कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है, जिसकी रेटिंग वह करती है।

ये भी पढ़ें : WB Panchayat Election Results Live: वोटों की गिनती जारी, ममता बनर्जी की TMC चल रही है आगे

इन कंपनियों का क्षेत्र के कुल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनियों की कुल आय में 70 फीसदी योगदान विज्ञापनों का, जबकि 30 फीसदी ग्राहकों का है। एजेंसी ने कहा, ‘‘प्रमुख क्षेत्रों की कंपनियों के विज्ञापन पर अधिक खर्च और विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार के विज्ञापन व्यय में तेजी की उम्मीद है। इससे देश के प्रिंट मीडिया क्षेत्र की आय 13 से 15 फीसदी बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो सकती है।’’

कारोबार बढ़ने के साथ अखबारी कागज के दाम में कमी से क्षेत्र के लाभ में तेजी की उम्मीद है और 2023-24 में यह 10 फीसदी बढ़कर 14.5 प्रतिशत पर पहुंच सकता है। रेटिंग एजेंसी के निदेशक नवीन वैद्यनाथन ने कहा, ‘‘आने वाले चुनावों को देखते हुए सरकार के विज्ञापन पर अधिक खर्च करने की संभावना है। इससे प्रिंट मीडिया के लिये राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। क्षेत्र की कुल विज्ञापन आय में पांचवां हिस्सा सरकारी क्षेत्र का है।’’

उन्होंने कहा कि दैनिक उपयोग के सामान, खुदरा, कपड़ा और फैशन आभूषणों की बढ़ती घरेलू मांग, नए वाहनों की पेशकश, उच्च शिक्षा के लिए बढ़ती प्राथमिकता, ऑनलाइन खरीदारी तथा बढ़ती रियल एस्टेट बिक्री विज्ञापन आय में वृद्धि को बनाये रखेगी। कुल विज्ञापन आय में इन क्षेत्रों की हिस्सेदारी लगभग दो-तिहाई है।

First Published - July 11, 2023 | 4:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट