कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण ई-कॉमर्स में वेयरहाउसिंग रियल एस्टेट में लगातार बढ़ रहे अवसर को देखते हुए बेंगलूरु की रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा इस श्रेणी में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अगले पांच वर्षों के दौरान विभिन्न संयुक्त उद्यमों और रणनीतिक साझेदारों के जरिये इस कारोबार में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। वेयरहाउसिंग कारोबार के लिए कंपनी ने मॉर्गन स्टैनली के साथ साझेदारी की है और फिलहाल बेंगलूरु पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बाद में कंपनी मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पूणे में इस कारोबार में उतरेगी।
पूर्वांकरा के सीईओ (वाणिज्यिक एवं खुदरा) विशाल मिरचंदानी ने कहा, ‘वेयरहाउसिंग श्रेणी में संभावनाएं लाइफस्टाइल उत्पादों और यहां तक कि खाद्य एवं किराना श्रेणियों से भी अधिक संभावनाएं दिख रही हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां बड़े पैमाने पर ऑर्डर हासिल कर रही हैं।’
