कंपनियां

PFC Q3 Results : पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाभ दिसंबर तिमाही में सात फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 7:41 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सात फीसदी बढ़कर 5,241.10 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,893.91 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 19,213.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,662.65 करोड़ रुपये हो गई।

PFC के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद इस अवधि के लिए संचयी अंतरिम लाभांश 8.75 रुपये प्रति शेयर हो गया।

फंसे संपत्तियों के समाधान से कंपनी की सकल गैर-निस्पादित परिसंपत्तियां (NPA) अनुपात 31 दिसंबर, 2022 तक चार फीसदी से नीचे आ गया। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-दिसंबर, 2022 तक सकल NPA घटकर 3.91 फीसदी रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 5.55 फीसदी रहा था।

बीती तीन तिमाहियों के दौरान एकीकृत शुद्ध NPA (फंसे कर्ज) अनुपात में 0.71 फीसदी की कमी आई। यह अप्रैल-दिसंबर, 2022 में घटकर 1.15 फीसदी रहा। अप्रैल-दिसंबर, 2021 तक यह 1.86 फीसदी था। यह एकीकृत आधार पर अब तक का सबसे कम शुद्ध NPA अनुपात है।

First Published : February 13, 2023 | 7:41 PM IST