कंपनियां

Patanjali Foods OFS: इस महीने आ रहा कंपनी का ऑफर फॉर सेल, प्रमोटर्स बेचेंगे 6 फीसदी हिस्सेदारी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 01, 2023 | 8:40 AM IST

Patanjali Foods OFS: पतंजलि फूड्स ने एक्सचेंजो को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स अपनी 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।  जून महीने में मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा करने के लिए प्रमोटर्स 6 फीसदी हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को बेचेंगे।

बता दें, सेबी के नियमों कहते हैं कि किसी भी लिस्टेड कंपनी की कम से कम 25 फीसदी हिस्सेदारी ओपन मार्केट में होना चाहिए।  गौरतलब है कि पतंजलि फूड्स को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था। समूह ने इनसॉल्वेंसी रिज्योलूशन के जरिए सितंबर 2019 में रुचि सोया खरीद था।

इसके बाद इसका नाम बदल कर पतंजलि फूड्स रखा गया। रामदेव ने इस बारे में कहा, ‘हम मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक मिनिमम पब्लिक शेयहोल्डिंग के नियमों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।’

इसी क्रम में आगे रामदेव ने बताया कि उन्होंने कंपनी जून महीने में अपनी 6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रही है। कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट के जरिए शेयर बेचेंगे। ऑफर फॉर सेल के इश्यू प्राइस को लेकर कंपनी के CEO संजीव अस्थाना ने कहा कि मार्केट के हिसाब से यह तय किया जाएगा कि ऑफर फॉर सेल के जरिए कितना फंड जुटाया जाएगा।

रामदेव ने कहा, ‘हम 31 मई से रोडशो शुरू कर दिया है और इसमें ग्लोबल निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी है।’
पतंजलि फूड्स की पब्लिक शेयरहोल्डिंग फिलहाल 19.18 फीसदी है। अब कंपनी इसे बढ़ाकर 25 फीसदी करने वाली है। स्टॉक्स की बात करें तो पतंजलि फूड्स के शेयर 31 मई को 2.10 फीसदी की तेजी के साथ 1042 रुपए पर बंद हुए।
पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप फिलहाल 37.90 करोड़ रुपए है।

First Published : June 1, 2023 | 8:40 AM IST