ओरेकल इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपने कारोबार की सभी श्रेणियों में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के उपाध्यक्ष (ग्लोबल स्ट्रैटेजी क्लाइंट्स ग्रुप) उसकी प्रौद्योगिकी प्रसाद राय ने यह बात कही।
राय ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान ओरेकल इंडिया ने अपने कारोबार की हरेक इकाई में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है, चाहे ऐप्लिकेशन हो अथवा प्रौद्योगिकी या फिर हार्डवेयर अथवा नेटसूट या अन्य। देश में कंपनी के दोनों क्लाउड क्षेत्र पूरी तरह परिचालन में हैं। हम सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस राजस्व में सालाना आधार पर दमदार वृद्धि दर्ज कर रहे हैं। इस प्रकार एशिया प्रशांत क्षेत्र में ओरेकल के राजस्व को रफ्तार देने के लिए भारत एक प्रमुख वाहक बन गया है।’ ओरेकल ने हाल में वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। ओरेकल के एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग इकाई के राजस्व में तिमाही के दौरान 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि नेटसूट ईआरपी के राजस्व में 28 फीसदी का इजाफा हुआ। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 4 फीसदी बढ़कर 9.7 अरब डॉलर हो गया जबकि क्लाउड सेवा एवं लाइसेंसिंग कारोबार से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 6 फीसदी की वृद्धि के साथ 7.4 अरब डॉलर हो गया।
राय ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान कई उद्योगों ने डिजिटल प्रौद्योगिकी को बड़े पैमाने पर अपनाया है। इनमें स्वास्थ्य सेवा एवं फार्मास्युटिकल्स, बैंकिंग, वित्तीय सेवा एवं बीमा (बीएफएसआई), विनिर्माण, खुदरा और ई-कॉमर्स शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य सेवा के मोर्चे पर वैश्विक महामारी ने भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, वर्चुअल रियलिटी, ऑग्मेंटेड रियलिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के साथ डिजिटल समाधान के साथ बदलाव को रफ्तार दी है।’
