facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Lotus Chocolate में 26% एडिशनल हिस्सेदारी हासिल करने के लिए Reliance Retail का ओपन ऑफर आज

Last Updated- February 21, 2023 | 9:26 AM IST
Chocolate company acquisition

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) की एडिशनल 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ओपन ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर आज यानी 21 फरवरी को खुलेगा और 6 मार्च तक बंद हो जाएगा। ओपन ऑफर पूरा होना के बाद बाद से रिलायंस के पास कंपनी की कुल हिस्सेदारी 77 फीसदी हो जाएगी।

हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह ओपन ऑफर पूरा हो क्योंकि चॉकलेट कंपनी के शेयरों की मौजूदा मार्केट वेल्यू 303 रुपये प्रति शेयर है। वहीं ओपन ऑफर की वेल्यू 115.50 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बता दें कि

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रिलायंस रिटेल द्वारा कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद से लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों की कीमत 111 रुपये से बढ़कर 480 रुपये हो गई है।

हालांकि, कंपनी के शेयरों में उछाल के बाद से इसमें रोज लोअर-सर्किट लगता देखा जा रहा है। वहीं 20 फरवरी को लोटस चॉकलेट के शेयरों बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 303.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके शेयरों में कोई खरीदार भी नहीं था।
कंपनी के शेयरों में अस्थिरता के कारण इसकों कम फ्री-फ्लोट शेयरों से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन निवेशकों को इसके शेयरों का 450 गुना से अधिक के प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेशियो पर कारोबार करने से परेशानी हो रही है।

वहीं एक्सपर्टस् का मानना है की रिलायंस की हिस्सेदारी खरीदने से कंपनी की किस्मत कितनी बदलती है और पूरे चॉकलेट मार्केट पर इसका कितना असर देखने को मिल सकता है।

बता दें कि रिलायंस ने अर्बन लैडर (Urban Ladder) में हिस्सेदारी खरीदते ही कंपनी का वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू दोगुना होकर 226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो की एक साल पहले तक 113 करोड़ रुपये पर था।

इसके अलावा खिलौना कंपनी हैमलेज (Hamleys) का भी लॉस लगभग आधा हो गया है।

First Published - February 21, 2023 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट