रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) की एडिशनल 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ओपन ऑफर का ऐलान किया है। यह ऑफर आज यानी 21 फरवरी को खुलेगा और 6 मार्च तक बंद हो जाएगा। ओपन ऑफर पूरा होना के बाद बाद से रिलायंस के पास कंपनी की कुल हिस्सेदारी 77 फीसदी हो जाएगी।
हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि यह ओपन ऑफर पूरा हो क्योंकि चॉकलेट कंपनी के शेयरों की मौजूदा मार्केट वेल्यू 303 रुपये प्रति शेयर है। वहीं ओपन ऑफर की वेल्यू 115.50 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। बता दें कि
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में रिलायंस रिटेल द्वारा कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद से लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों की कीमत 111 रुपये से बढ़कर 480 रुपये हो गई है।
हालांकि, कंपनी के शेयरों में उछाल के बाद से इसमें रोज लोअर-सर्किट लगता देखा जा रहा है। वहीं 20 फरवरी को लोटस चॉकलेट के शेयरों बीएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 303.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके शेयरों में कोई खरीदार भी नहीं था।
कंपनी के शेयरों में अस्थिरता के कारण इसकों कम फ्री-फ्लोट शेयरों से जोड़कर देखा जा रहा है। लेकिन निवेशकों को इसके शेयरों का 450 गुना से अधिक के प्राइस-टू-अर्निंग (PE) रेशियो पर कारोबार करने से परेशानी हो रही है।
वहीं एक्सपर्टस् का मानना है की रिलायंस की हिस्सेदारी खरीदने से कंपनी की किस्मत कितनी बदलती है और पूरे चॉकलेट मार्केट पर इसका कितना असर देखने को मिल सकता है।
बता दें कि रिलायंस ने अर्बन लैडर (Urban Ladder) में हिस्सेदारी खरीदते ही कंपनी का वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू दोगुना होकर 226 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो की एक साल पहले तक 113 करोड़ रुपये पर था।
इसके अलावा खिलौना कंपनी हैमलेज (Hamleys) का भी लॉस लगभग आधा हो गया है।