facebookmetapixel
Budget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई पर

ONGC हरित ऊर्जा में करेगी 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated- May 29, 2023 | 10:33 PM IST
ONGC to import ethane to make up for changed Qatar LNG composition

देश की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी लिमिटेड ने वर्ष 2030 तक ऊर्जा बदलाव के लक्ष्यों में एक लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है तथा इस दशक के अंत तक अक्षय स्रोतों से बिजली उत्पादन को मौजूदा 189 मेगावॉट से बढ़ाकर एक गीगावॉट करने की योजना है।

आय परिणाम के बाद मुंबई में आयोजित मीडिया सम्मेलन में ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने राजस्थान में पांच गीगावॉट का संयंत्र स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समझौता किया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अब भी कम से कम पांच गीगावॉट की और परियोजनाएं स्थापित करने के अवसर तलाश रही है। इस संबंध में कंपनी अपतटीय पवन परियोजनाओं पर भी ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि ओएनजीसी मैंगलोर में 10 लाख टन सालाना क्षमता के हरित अमोनिया संयंत्र पर भी विचार कर रही है।

सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर इसमें एक लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा। कंपनी ने 2022-23 में तेल एवं गैस उत्पादन में घटने के रुख को पलटा है और अब पूर्वी और पश्चिमी तटों पर स्थित परियोजनाओं से उत्पादन बढ़ाने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने वर्ष 2038 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, जिसके लिये वह हरित ऊर्जा पर जोर दे रही है। इसके साथ, कंपनी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये देश की प्रतिबद्धता के तहत शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन को लेकर रूपरेखा तैयार करने को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल), गेल और भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) की श्रेणी में आ गई है।

सिंह ने कहा कि हमने आंतरिक स्तर पर कार्य किए हैं और अब भरोसा है कि हम 2038 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’ उन्होंने कहा कि कंपनी 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादन 189 मेगावॉट से बढ़ाकर 1,000 मेगावॉट करेगी।

First Published - May 29, 2023 | 10:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट