ब्रेंट क्रूड की कीमतों में मंगलवार को गिरावट के बाद भारत सरकार ने क्रूड पेट्रोलियम पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) घटा दिया है। सरकार ने 20 मार्च को जारी एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है। क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 4400 रुपए प्रति टन से घटाकर 3500 रुपए प्रति टन कर दिया गया है।
बता दें कि विंडफॉल टैक्स किसी विशेष कंपनी या इंडस्ट्री को हुए बड़े प्रॉफिट पर लगाया गया हाई टैक्स रेट होता है।
केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स में प्रति टन 900 रुपए की कटौती की है। वहीं, दूसरी तरफ, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। ताजा अपडेट के अनुसार, सरकार ने डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर कर दी है, जो कि पहले 50 पैसा थी।
बता दें कि पेट्रोल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 21 मार्च से लागू कर दी जाएंगी।
सरकार ने मार्च की शुरुआत में भी क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स 4350 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 4400 रुपए प्रति टन कर दिया था।
कब हुई थी विंडफॉल टैक्स की शुरुआत
सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से ऑयल कंपनियों को अचानक होने वाले प्रॉफिट पर विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की थी। बता दें कि उस समय पेट्रोल के साथ डीजल और एटीएफ पर यह टैक्स लगाया गया था। हालांकि, बाद में Petrol को इसके दायरे से बाहर कर दिया गया था। आज के समय में दुनिया भर के कई देश एनर्जी कंपनियों के दमदार प्रॉफिट पर विंडफॉल टैक्स लगा रहे हैं।