facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

अमेरिका से कच्चे तेल का आयात बढ़ा 

भारत की इराक, यूएई, कुवैत पर निर्भरता कम हुई है और उसी अनुपात में अमेरिका से आयात बढ़ा है

Last Updated- February 15, 2023 | 9:57 PM IST
Russia move to ban petroleum exports won't extend to crude, officials say रूस के प्रोसेस्ड पेट्रोलियम के निर्यात पर प्रतिबंध का भारत पर असर नहीं

अमेरिका से कच्चे तेल के आयात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत के क्रूड बॉस्केट में अमेरिका की हिस्सेदारी दिसंबर, 2022 में बढ़कर रिकॉर्ड 14.3 प्रतिशत हो गई है।

भारत के कच्चे तेल का सबसे बड़ा स्रोत रूस बना हुआ है, जिसकी क्रूड बॉस्केट में हिस्सेदारी 21.2 प्रतिशत है। वहीं भारत की इराक (16.9 प्रतिशत), यूएई (6 प्रतिशत),  कुवैत (4.2 प्रतिशत) पर निर्भरता कम हुई है और उसी अनुपात में अमेरिका से आयात बढ़ा है। दिसंबर में अमेरिका से कच्चे तेल का आयात 93 प्रतिशत बढ़कर 39 लाख टन हो गया है।

वित्त वर्ष 2017 तक भारत अमेरिका से कच्चे तेल का आयात नहीं करता था।

ट्रंप के शासनकाल में भारत ने अमेरिका से कच्चे तेल की खरीद शुरू की, जिससे वाशिंगटन के व्यापार अधिशेष की शिकायत दूर की जाए, इसका लाभ भारत ले रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘अमेरिका फर्स्ट’ का रुख अपनाया था और वह भारत में ज्यादा आयात शुल्क को लेकर मुखर थे और अक्सर भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहा करते थे।

भारत ने बाइडन प्रशासन के तहत भी कच्चे तेल का भारी आयात जारी रखा है।

वित्त वर्ष 18 में अमेरिका से कच्चे तेल का आयात भारत के कुल आयात का महज 0.7 प्रतिशत था। आयात तेजी से बढ़ा और वित्त वर्ष 20 में 4.8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 21 में 9 प्रतिशत हो गया। अमेरिका से कच्चे तेल का आयात उन 2 महीनों में दो अंकों में पहुंच गया, जब रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया, लेकिन धीरे-धीरे कम होने लगा। मई में यह घटकर 2.6 प्रतिशत रह गया। भारी छूट मिलने के कारण भारत ने रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ा दिया।

पिछले साल अगस्त में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि भारत ने अमेरिका से कच्चे तेल का आयात घटा दिया है। वित्त वर्ष 23 की अप्रैल-जून तिमाही में आयात घटकर 34 लाख टन रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 44 लाख टन था। इससे कुल आयात में अमेरिका की हिस्सेदारी 5.4 प्रतिशत रह गई थी। जून और उसके बाद से अमेरिका से कच्चे तेल का आयात बढ़ना शुरू हुआ और दिसंबर में यह दो अंक में पहुंच गया।

भारत के ऊपर पश्चिमी देशों का दबाव रहा है कि वह रूस से कच्चा तेल न खरीदे और जी-7 द्वारा कही गई मूल्य सीमा में शामिल हो। बहरहाल भारत ने कच्चे तेल के सस्ते आयात के अपने अधिकार का बार-बार बचाव किया और इसे जनहित में बताया। पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खरीद का बचाव करते हुए कहा कि नई दिल्ली की खरीद पिछले 9 महीनों के दौरान यूरोप की खरीद का छठा हिस्सा रहा है। जी-7 द्वारा रूस के कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल तय करने के बाद यह बयान आया था।

जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ बातचीत के बाद मीडिया ब्रीफिंग में जयशंकर ने कहा कि ऊर्जा जरूरतों को प्राथमिकता देने के लिए यूरोप विकल्प नहीं दे सकता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से टकराव के बहुत पहले भारत और रूस के बीच क्रूड बॉस्केट के विस्तार के लिए बातचीत चल रही थी।

First Published - February 15, 2023 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट