facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

Nykaa Q2 results: नेट प्रॉफिट 50% बढ़ा, रेवेन्यू में भी 22% का इजाफा

Nykaa की कुल आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 22.49 फीसदी बढ़कर 1,515.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Last Updated- November 06, 2023 | 5:43 PM IST
Nykaa Q2FY24 result: Net profit jumps 50% YoY to Rs 7.8 cr; revenue up 22%
Representative Image

Nykaa Q2 results: नाइका ने आज यानी सोमवार को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5.19 करोड़ रुपये था। हालांकि पिछली तिमाही के 5.42 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.91 फीसदी बढ़ा है।

ऑपरेशन से नाइका का रेवेन्यू 22.44 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के 1,230.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.44 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया। पिछली तिमाही में, इसने ऑपरेशन से 1,421.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। यह 5.99 फीसदी की बढ़ोतरी है।

Also read: Byju’s अमेरिकी यूनिट Epic को 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए कर रहा बातचीत

नाइका की कुल आय 1,515.6 करोड़ रुपये हुई

कंपनी की कुल आय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में 22.49 फीसदी बढ़कर 1,515.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,237.3 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर कंपनी की कुल आय में 6.09 फीसदी का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (Q1FY24) में कुल आय 1,428.5 करोड़ रुपये थी।

नाइका के 6 अधिकारी दे चुके इस्तीफा

इस साल अप्रैल से, नाइका के मार्केंटिंग प्रमुख समेत छह अधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। इस्तीफा देने वालों में चीफ मार्केटिंग अधिकारी शालिनी राघवन शामिल हैं।

Also read: 110 डॉलर पहुंचा कच्चा तेल तो RBI को बढ़ानी पड़ सकती हैं ब्याज दरें: मॉर्गन स्टेनली

जिन अन्य लोगों ने पद छोड़ा है उनमें रिटेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (VP) किंग्शुक बसु; सुमंत कासलीवाल, फैशन इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष; बिजनेस-टू-बिजनेस बिक्री इकाई से आदित्य संधू; ई-कॉमर्स बिजनेस से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन कटारिया और शांतनु प्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और संचार) के नाम शामिल हैं।

नाइका का शेयर 6 नवंबर को 147.45 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - November 6, 2023 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट