facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

ग्रीन एनर्जी इकाई को सूचीबद्ध कराएगी NTPC, 2030 तक 60 गीगावॉट हरित ऊर्जा तैयार करने का लक्ष्य

Last Updated- April 13, 2023 | 11:13 PM IST
NTPC Green seeks speedy approval from SEBI for Rs 10,000 crore IPO NTPC ग्रीन ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से तेजी से मंजूरी मांगी

भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी NTPC अपनी नवगठित ग्रीन एनर्जी इकाई ‘NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड’ (NGEL) को इस वित्त वर्ष में सूचीबद्ध कराएगी। नई इकाई पैतृक कंपनी की सभी हरित ऊर्जा और स्वच्छ ईंधन परियोजनाओं के परिचालन से जुड़ी हुई है और उसने वर्ष 2030 तक 60 गीगावॉट हरित ऊर्जा तैयार करने का लक्ष्य रखा है, जो उसकी नियोजित नई तापीय क्षमता का तीन गुना है।

वरिष्ठ अ​धिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि आईपीओ लाने का निर्णय एनजीईएल को कोई बड़ा निवेशक नहीं मिल पाने के बाद लिया गया है। उनका कहना है कि कंपनी 5,000 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा रकम जुटाना चाहती है। एसबीआई कैप्स को इस निर्गम के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया है।

पिछले वित्त वर्ष के दौरान NTPC एनजीईएल के लिए बड़ा निवेशक तलाश रही थी और करीब 11 कंपनियों ने उसमें दिलचस्पी दिखाई थी। NTPC ने 2,000 करोड़ रुपये के संभावित मूल्यांकन पर एनजीईएल में 20-25 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाने की योजना बनाई थी।

मले​​शियाई तेल एवं गैस कंपनी पेट्रोनास और वै​श्विक इस्पात दिग्गज आर्सेलरमित्तल कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB), ब्रुकफील्ड, अबू धाबी की टीएक्यूए और नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) ने बोलियां सौंपी थीं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से, पेट्रोनास बातचीत के आ​खिरी दौर में पहुंच गई थी, लेकिन सौदे के मूल्यांकन को लेकर बात नहीं बन पाई।

इस बातचीत से अवगत एक अ​धिकारी ने कहा, ‘NTPC बोलीदाता द्वारा प्रस्ताव के मुकाबले ज्यादा मूल्यांकन चाहती थी। इसके अलावा कंपनी को मंत्रिमंडलीय मंजूरी की जरूरत थी। साथ ही, मूल्यांकन को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति पैदा हो गई थी।’

NGEL के आईपीओ से NTPC को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6,000 करोड़ रुपये के पूंजी उगाही लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी। NTPC इस साल के दौरान 5.8 गीगावॉट की कोयला-आधारित क्षमता तैयार करेगी।

First Published - April 13, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट