facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

मनोबल में बदलाव पर NTPC ने घटाया आईपीओ का कीमत दायरा: NTPC CMD

NTPC ग्रीन एनर्जी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी की ऊर्जा इकाई है, जिसका आईपीओ मंगलवार को खुला, जिसका कीमत दायरा 102 रुपये से 108 रुपये है।

Last Updated- November 19, 2024 | 9:43 PM IST
NTPC Green seeks speedy approval from SEBI for Rs 10,000 crore IPO NTPC ग्रीन ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से तेजी से मंजूरी मांगी

एक्सचेंजों पर इस महीने सूचीबद्ध होने जा रही एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की मूल कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने कहा है कि उसने आईपीओ का कीमत दायरा बाजार के मनोबल में हो रहे बदलाव के हिसाब से कम किया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी की ऊर्जा इकाई है, जिसका आईपीओ मंगलवार को खुला, जिसका कीमत दायरा 102 रुपये से 108 रुपये है। आईपीओ का कुल आकार 10,000 करोड़ रुपये है।

एनटीपीसी लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने कहा, हम हर किसी से चर्चा कर रहे थे और उनका कहना था कि आईपीओ का कीमत दायरा काफी ऊंचा है। लेकिन मनोबल में बदलाव के बाद हमने कीमत दायरा घटाया। हम इसे ऊंचा रख सकते थे।

कंपनी के अधिकारियों ने भारतीय बाजारों पर अमेरिकी चुनाव के नतीजों का असर और बेंचमार्क सूचकांकों में उसके बाद आई गिरावट को रेखांकित किया। सिंह ने कहा, हमने सैकड़ों संभावित निवेशकों से कई दौर की चर्चा के बाद कीमत दायरा तय किया। डीआरएचपी जमा कराए जाने के बाद से पिछले एक महीने में बाजार के मनोबल को छोड़कर भारतीय बिजली क्षेत्र में कुछ नहीं बदला है। इस समय कीमत दायरे का मतलब बनता है। वृद्धि की रफ्तार और राजस्व में तेजी कापी बेहतर है। एंकर निवेशकों की तरफ से काफी बड़ी मांग देखने के मिली और हमने उसे पूरा समायोजित करने में मुश्किल का सामना किया।

एनटीपीसी ने 2021 में अपनी हरित ऊर्जा आदि की परियोजनाओं के लिए समर्पित शाखा के रूप में एनजीईएल को लॉन्च किया। विदेशी निवेशकों द्वारा प्रस्तावित इष्टतम मूल्यांकन से कम की पेशकश के कारण रणनीतिक निवेशक खोजने के प्रयास विफल होने के बाद कंपनी ने सार्वजनिक पेशकश का फैसला किया। एनजीईएल आईपीओ के तहत नए शेयरों के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जा रहे हैं। मूल कंपनी एनटीपीसी कोई हिस्सेदारी नहीं बेच रही है।

इस अखबार को दिए एक पूर्व साक्षात्कार में सिंह ने कहा था, योजना 2032 तक एनजीईएल को 60 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक ले जाने की है, जिसके लिए उन्हें 3 से 3.5 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। 9 गीगावॉट के मौजूदा चरण के लिए हमें लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की आवश्यकता है, जिसमें से 20 फीसदी इक्विटी की आवश्यकता इस आईपीओ के माध्यम से पूरी हो जाएगी। संयंत्रों के चालू होने से प्रति मेगावाट लगभग 65 से 70 लाख रुपये की नकदी लगती है। इसलिए हम इस 19 गीगावॉट को चालू करने में काफी सहज होंगे।

First Published - November 19, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट