facebookmetapixel
3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपत

NTPC ने किया FY25 में 4 करोड़ टन कोयला उत्पादन का ऐलान, बताया प्लान; 1 साल में डबल हुआ शेयर

PSU कंपनी NTPC ने अपने बयान में कहा कि 4 करोड़ टन कोयले के उत्पादन से वित्त वर्ष 2024-25 में निजी खदानों के माध्यम से कोयले की करीब 15 फीसदी जरूरत पूरी करेगी।

Last Updated- April 07, 2024 | 6:21 PM IST
NTPC Green seeks speedy approval from SEBI for Rs 10,000 crore IPO NTPC ग्रीन ने 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी से तेजी से मंजूरी मांगी

भारत में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए देश की सबसे बड़ी एनर्जी प्रोड्यूसर कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने आज यानी रविवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी खदानों से चार करोड़ टन कोयला उत्पादन का ऐलान किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके इस लक्ष्य से निजी कोयला खदानों से उत्पादन में सालाना आधार पर (YoY) 17 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करने में मदद मिलेगी।

एनर्जी सेक्टर की PSU कंपनी NTPC ने अपने बयान में कहा कि 4 करोड़ टन कोयले के उत्पादन से वित्त वर्ष 2024-25 में निजी खदानों के माध्यम से कोयले की करीब 15 फीसदी जरूरत पूरी करेगी, जिससे बिजली कंपनी के लिए ईंधन सुरक्षा मजबूत हो।

बढ़ रही बिजली की मांग

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि सरकार मांग को पूरा करने के लिए कोयला आधारित बिजली पर बड़ा भार पड़ने की उम्मीद कर रही है और सभी तरफ से कोयले की सप्लाई बढ़ा रही है। बिजली की हाई डिमांड की आशंका को देखते हुए, केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में सभी बिजली उत्पादकों को जून 2024 तक अपनी कोयला जरूरतों का 6 फीसदी आयात जारी रखने का निर्देश दिया था।

मंत्रालय की तरफ से बिजली सप्लाई की स्थिति की समीक्षा की गई और अनुमान के अनुसार, गर्मी के मौसम (अप्रैल-जून 2024) में अधिकतम मांग 250 गीगावॉट तक पहुंचने की संभावना है।

इक्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्रुप हेड गिरिशकुमार कदम ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया था कि वित्त वर्ष 25 में कोयला बिजली सप्लाई का एक प्रमुख सोर्स बना रहेगा और इसका योगदान 73-74 फीसदी तक होने की उम्मीद है।

NTPC की क्या है कोयला प्रोडक्शन कैपासिटी

कंपनी ने 31 मार्च, 2024 के अंत में 3.41 करोड़ टन का कोयला बिक्री की है, और उत्पादन 3.43 करोड़ टन था। कोयला उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी हासिल करने के लिए NTPC ने कई स्ट्रैटेजी और टेक्नोलॉजी को लागू किया है।

1 साल में डबल हुआ NTPC का शेयर

NTPC का शेयर सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 5 अप्रैल 2024 को NSE पर 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 354.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

1 साल का आंकड़ा देखा जाए तो इसके शेयरों में 105 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी 1 लाख रुपये के निवेश पर 1 लाख रुपये के करीब रिटर्न मिला है। कंपनी के शेयरों की रफ्तार लगातार एक जैसी बनी हुई है। इसके शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

First Published - April 7, 2024 | 6:21 PM IST

संबंधित पोस्ट