facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

November Auto Sales: Maruti Suzuki की SUV कारों के दम पर बढ़ी बिक्री, कंपनी ने बेचे 1,64,439 वाहन

Maruti Suzuki ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात बढ़कर 22,950 इकाई से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 इकाई था।

Last Updated- December 01, 2023 | 4:49 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया की नवंबर 2023 में कुल बिक्री 3.39 प्रतिशत बढ़कर 1,64,439 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1,59,044 इकाई थी। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि यात्री वाहनों, कमर्शियल वाहनों और तीसरे पक्ष की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 1.57 प्रतिशत बढ़कर 1,41,489 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,39,306 इकाई थी।

घरेलू स्तर पर यात्री वाहन (पीवी) की कुल बिक्री 1.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले महीने 1,34,158 इकाई रही, जबकि नवंबर 2022 में 1,32,395 इकाई थी।

कम बिके ये वाहन

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित कम कीमत की कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 18,251 इकाइयां की तुलना में घटकर 9,959 इकाई रही। इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट कार की बिक्री नवंबर 2023 में 64,679 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 72,844 इकाई थी।

UV कारों की बिक्री में इजाफा

ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल 6 सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री पिछले महीने 49,016 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 32,563 इकाई थी।

सेडान की सेल में भारी गिरावट

मीडियम साइज की सेडान सियाज़ की बिक्री पिछले महीने सिर्फ 278 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 1,554 इकाई थी। वैन ईको की बिक्री 10,226 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने 7,183 इकाई थी।

बढ़ा निर्यात

मारुति सुजूकी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात बढ़कर 22,950 इकाई से अधिक रहा, जो नवंबर 2022 में 19,738 इकाइ था।

First Published - December 1, 2023 | 4:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट