facebookmetapixel
ICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेज

Apple की PLI 2.0 योजना में दिलचस्पी नहीं! सब्सिडी के लिए आवेदन करने की संभावना कम

Last Updated- June 02, 2023 | 12:40 PM IST
Apple awas yojna

भारत में Apple स्टोर के खुलने और iPhones के मैन्युफैक्चरिंग के बाद सरकार को यह उम्मीद थी कि PLI 2.0 योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाते हुए Apple अब देश में लैपटॉप और कंप्यूटर की भी मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकता है। मगर इसकी संभावना बहुत कम है। Apple ने PLI 2.0 योजना में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

द हिंदू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple लैपटॉप और कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI 2.0) योजना के लिए आवेदन नहीं करेगा। केंद्र ने हाल ही में 17,000 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ यह योजना शुरू की, जिसका लक्ष्य Dell, Samsung और Apple जैसी कंपनियों को भारत में IT हार्डवेयर बनाने के लिए राजी करना था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक दिग्गज वर्तमान में केवल भारत में मोबाइल और एक्सेसरीज मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य बना रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) भी इससे अवगत है।

19 मई को प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ब्लूमबर्ग को बताया कि Apple और Samsung भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन बढ़ाने में रुचि रखने वाली कंपनियों में से एक हैं।

Apple को देश में iPhones और Apple एक्सेसरीज के उत्पादन के लिए पहली PLI योजना से लाभ हुआ है। हालांकि, कंपनी भारत के बजाय वियतनाम में लैपटॉप का उत्पादन बढ़ाना चाह रही है। उम्मीद है कि 2023 के मध्य तक वहां MacBooks बनाना शुरू हो जाएगा।

इससे भारत को भी फायदा हो सकता है क्योंकि भारत-वियतनाम मुक्त व्यापार समझौते के तहत, वियतनाम में असेंबल किए गए लैपटॉप बिना सीमा शुल्क के भारत में बेचे जाएंगे।

फॉक्सकॉन अप्रैल 2024 तक कर्नाटक में iPhones का निर्माण शुरू कर देगी। राज्य सरकार के मुताबिक, फैक्ट्री के लिए जमीन 1 जुलाई तक फॉक्सकॉन को सौंप दी जाएगी और 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से लगभग 50,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता फॉक्सकॉन (Foxconn) ने राज्य की राजधानी और टेक हब बेंगलूरु के बाहरी इलाके देवानाहल्ली में प्लांट में एक साल में 2 करोड़ iPhones बनाने का लक्ष्य रखा है।

First Published - June 2, 2023 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट