facebookmetapixel
Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भावIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल – 1)एयर इंडिया ने ओनर्स से मांगी ₹10,000 करोड़ की मदद, अहमदाबाद हादसे और एयरस्पेस पाबंदियों से बढ़ा संकट₹6,900 लगाकर ₹11,795 तक कमाने का मौका! HDFC Securities ने सुझाई Bank Nifty पर Bear Spread स्ट्रैटेजीStock Market Today: लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी; जानें टॉप लूजर और गेनरStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरेंLenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लान

Nokia चेन्नई में स्थापित करेगा दुनिया का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड, कंपनी करेगी 450 करोड़ रुपये का निवेश…इस लैब के हैं बड़े फायदे

Nokia fixed network testbed: नोकिया का यह केंद्र सिरुसेरी (Siruseri) में तमिलनाडु के राज्य उद्योग संवर्धन निगम में स्थापित किया जाएगा।

Last Updated- August 30, 2024 | 12:37 PM IST
Nokia exporting up to 70% of India production, says Tarun Chhabra

Nokia fixed network testbed: जल्द ही, अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के साथ तेज बैंडविड्थ का वैश्विक सपना, जो वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी और टेक्नोलॉजी की दुनिया में क्रांति ला सकता है, चेन्नई से साकार होगा।

शुक्रवार (30 अगस्त 2024) की सुबह, मल्टीनेशनल टेलीकॉम कंपनी नोकिया एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसके तहत चेन्नई में विश्व का सबसे बड़ा फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड (fixed network testbed) स्थापित किया जाएगा। यह टेस्टबेड नोकिया की 10 गीगाबिट (G), 25G, 50G, और 100G पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क्स में तकनीकी नवाचारों (technological innovations) का नेतृत्व करेगा।

करीब 450 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाला यह केंद्र नोकिया की सबसे बड़ी अनुसंधान और विकास (R&D) प्रयोगशालाओं में से एक होगा। यह फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस, मल्टी-ड्वेलिंग यूनिट सॉल्यूशंस, एक्सेस नेटवर्क्स और होम कंट्रोलर्स पर भी फोकस करेगा।

तमिलनाडु के सिरुसेरी में बनेगा Nokia का फिक्स्ड नेटवर्क टेस्टबेड

इस समझौते पर शुक्रवार सुबह सैन फ्रांसिस्को में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (CM) एमके स्टालिन (M K Stalin) की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे, जो नए निवेश को आकर्षित करने के लिए अमेरिका की 17 दिवसीय यात्रा पर हैं।

यह 2021 में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सत्ता में आने के बाद स्टालिन की पांचवीं विदेश यात्रा है। इससे पहले उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, जापान और स्पेन का दौरा किया था ताकि तमिलनाडु के लिए निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए जा सकें। नोकिया का यह केंद्र सिरुसेरी (Siruseri) में तमिलनाडु के राज्य उद्योग संवर्धन निगम में स्थापित किया जाएगा।

अगली पीढ़ी के नेटवर्क्स के विकास को मिलेगा बढ़ावा

तमिलनाडु सरकार के उद्योग, निवेश संवर्धन और वाणिज्य मंत्री टी. आर. बी. राजा ने कहा, “आज, तमिलनाडु अनुसंधान और विकास (R&D) और टेक्नोलॉजी सेवाओं के लिए एक वैश्विक गंतव्य के रूप में विकसित हो चुका है। नोकिया तमिलनाडु की विकास गाथा में लंबे समय से भागीदार रहा है, और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि नोकिया का नया फिक्स्ड नेटवर्क लैब, जो संभवतः दुनिया का सबसे बड़ा लैब है, चेन्नई में स्थापित होगा।”

राजा ने आगे कहा, “यह  मुख्यमंत्री की नान मुधलवन (Naan Mudhalvan) और तमिलनाडु R&D नीति 2022 जैसी अग्रणी पहलों का परिणाम है, जिससे अभूतपूर्व निवेश भी हुआ है। हमारा प्रयास इस गति को बनाए रखना और हमारे युवाओं के लिए उच्च मूल्य वाले रोजगार के अवसर पैदा करना है।”

फिनलैंड की इस प्रमुख कंपनी का यह केंद्र अगली पीढ़ी के नेटवर्क्स के विकास को बढ़ावा देगा और लगभग 100 विशेष नौकरियां पैदा करेगा।

एक सरकारी सूत्र ने कहा, तमिलनाडु सरकार नोकिया को मौजूदा नीतियों के अनुरूप आवश्यक बुनियादी ढांचा, नियामक और नीति समर्थन प्रदान करेगी। यह सहयोग नोकिया के वैश्विक परिचालन में चेन्नई के रणनीतिक महत्व को मजबूत करता है और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में क्षेत्र की बढ़ती प्रमुखता को रेखांकित करता है।

Also read: नकदी संकट से जूझ रही SpiceJet, 150 केबिन क्रू सदस्यों को 3 महीने की छुट्टी पर भेजा

स्टालिन की पिछली विदेश यात्राओं से कुल 10,882 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए

स्टालिन शिकागो भी जाएंगे, जहां वह कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) के साथ बातचीत करेंगे। स्टालिन की संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, जापान और स्पेन की पिछली यात्राओं में 17 समझौता ज्ञापनों (MoU) के माध्यम से कुल 10,882 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, जिससे 18,500 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। उन 17 परियोजनाओं में से 990 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है।

अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले, स्टालिन ने कहा कि जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, राज्य ने 9.99 लाख करोड़ रुपये के संचयी निवेश के साथ लगभग 872 निवेश सौदे देखे हैं, जिससे लगभग 18.9 लाख नौकरियां पैदा हुई हैं। उन 872 परियोजनाओं में से 234 में उत्पादन शुरू हो चुका है।

इस साल जनवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में, राज्य ने लगभग 6.6 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं देखीं, जिनमें से 59,454 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कथित तौर पर पूरी हो चुकी हैं।

First Published - August 30, 2024 | 10:18 AM IST

संबंधित पोस्ट