कंपनियां

नोएडा प्राधिकरण ने बकाया नहीं चुकाने पर बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की

बिल्डर द्वारा उचित जवाब ना दिए जाने के बाद शुक्रवार को सेक्टर-168 के निर्माणाधीन टावर को सील करने की कार्रवाई की गई

Published by
भाषा
Last Updated- April 01, 2023 | 9:07 AM IST

बकाया रकम नहीं चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया।

नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण की काफी राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022, 27 दिसंबर 2022 को बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी बिल्डर ने संज्ञान नहीं लिया।

उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा उचित जवाब ना दिए जाने के बाद शुक्रवार को सेक्टर-168 के निर्माणाधीन टावर को सील करने की कार्रवाई की गई।

First Published : April 1, 2023 | 9:02 AM IST