facebookmetapixel
Google Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: सेंसेक्स 500 अंक गिरा, निफ्टी 25,550 के करीब; RIL और ICICI Bank 3% नीचेबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की राय

रकम जुटाने की योजना नहीं पर मूल्यांकन में इजाफे पर Physicswallah की नजर

Last Updated- April 06, 2023 | 7:53 PM IST
Physics Wallah

एड-टेक यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी  ने  कहा है कि अभी रकम जुटाने को कोई योजना नहीं है लेकिन हम रिकॉर्ड वृद्धि की पृष्ठभूमि में मूल्यांकन में इजाफे की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी का ध्यान लाभकारी वृद्धि‍ पर है।

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 3.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर फिजिक्स वाला 25 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रहा था। हालांकि माहेश्वरी ने ऐसी किसी योजना से इनकार किया।

उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, लाभ दर्ज करने का यह हमारा लगातार तीसरा साल है। पिछले दौर में जुटाई गई रकम का करीब 60 फीसदी हिस्सा अभी भी बिना इस्तेमाल के पड़ा हुआ है। बाकी रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण को आगे बढ़ाने में किया गया।

इसके बावजूद फर्म की नजर मूल्यांकन में इजाफे पर है। उन्होंने कहा, साल 2022 से हमारा कारोबार आकार, राजस्व आदि के लिहाज से चार गुना बढ़ा है। ऐसे में हम मूल्यांकन में इजाफा चाह रहे हैं। छात्रों को पढ़ाने का हमारा विजन अभी भी प्राथमिक है और मूल्यांकन उसका उपोत्पाद है।

फर्म को पिछले साल जून में यूनिकॉर्न का दर्जा मिला जब उसने वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 10 करोड़ डॉलर जुटाए और तब कंपनी का मूल्यांकन 1.1 अरब डॉलर था। इस पूंजी का इस्तेमाल फिजिक्स वाला ने अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षा वाली श्रेणियों में उतरने में किया।

माहेश्वरी ने कहा, शिक्षा हालांकि नकारात्मक नकदी प्रवाह वाला कारोबार है, लेकिन कारोबार के संचालन के लिए हमें बहुत ज्यादा परिचालन पूंजी की दरकार नहीं होती, चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन। छात्र शुल्क का भुगतान अग्रिम करते हैं, जो हमें परिचालन बनाए रखने में मदद करता है।

पिछले साल जुटाई गई रकम में से करीब 4 करोड़ डॉलर अधिग्रहण के लिए रखे गए थे। यह पिछले महीने यूएई आधारित नॉलेज प्लेनेट के रूप में आया, जो विदेश में फिजिक्स वाला का पहला कारोबार है।

माहेश्वरी ने कहा, फिजिक्स वाला का अधिग्रहण फर्म के कुल राजस्व में करीब 350 करोड़ रुपये का योगदान करेगा, हालांकि इसे वित्त वर्ष 23 के वित्तीय आंकड़ों में नहीं गिना गया है क्योंकि अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। हमारी योजना अगले साल मुनाफा व राजस्व दोगुना करने की है। हमारा लक्ष्य 2,500 करोड़ रुपये राजस्व हासिल करने का है।

First Published - April 6, 2023 | 7:46 PM IST

संबंधित पोस्ट