कंपनियां

NMDC का Q2 शुद्ध लाभ 17% बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये, निवेशकों को मिलेगा बोनस शेयर

कंपनी की कुल आय में भी 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल के 4,335.02 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 5,279.68 करोड़ रुपये हो गई है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- November 11, 2024 | 7:22 PM IST

सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) ने सोमवार को सितंबर 2024 तिमाही के लिए अपने समेकित नेट प्रॉफिट में 16.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो बढ़कर 1,195.63 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि आय में इजाफे के चलते हुई है। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,024.86 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय में भी 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल के 4,335.02 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 5,279.68 करोड़ रुपये हो गई है।

एनएमडीसी के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी भी दी है, जिसके तहत निवेशकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर मिलेंगे। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, “कंपनी के शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे, यानी प्रत्येक 1 मौजूदा इक्विटी शेयर (जिसका फेस वैल्यू ₹1 है) पर 2 बोनस इक्विटी शेयर दिए जाएंगे। यह बोनस उन पात्र सदस्यों को मिलेगा, जिनके पास रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के शेयर हैं, बशर्ते इसे कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त हो।”
इसके अलावा, कंपनी ने अधिकृत शेयर पूंजी को 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने की भी मंजूरी दी है।

First Published : November 11, 2024 | 7:22 PM IST