facebookmetapixel
Economy Survey 2026: फाइलों से बाहर, जनता तक पहुंच रही सरकार; बजट से पहले बोले पीएम मोदीGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारी

Adani Group के लिए नई मुसीबत! कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय कर रहा दो एयरपोर्ट्स के खातों की जांच

Adani के दो एयरपोर्ट्स के खातों की जांच ग्रुप के लिए मुसीबतों की सबसे लेटेस्ट कड़ी है क्योंकि जनवरी में ही शॉर्ट-सेलर Hindenburg Research ने भी तगड़ा झटका दिया था।

Last Updated- October 14, 2023 | 12:52 PM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

लगातार कई चुनौतियों से गुजर रहे Adani Group के लिए एक मुसीबत खड़ी हो सकती है। केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अकाउंस्ट की जांच कर रहा है। अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को कहा कि भारत का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय देश की फाइनैंशियल कैपिटल मुंबई में ग्रुप के दो हवाई अड्डों के अकाउंट्स की जांच कर रहा है, जो अदाणी एटरप्राइजेज के तहत ऑपरेट किए जाते हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दी।

कंपनी ने कहा कि मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2021-22 के लिए ‘मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड और नवी मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ पर जानकारी और डॉक्यूमेंट्स मांगे थे। गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में भी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अदाणी ग्रुप के फाइनैंशियल स्टेटमेंट्स की जांच शुरू की थी।

भारत सरकार के निजीकरण अभियान के बाद से अदाणी ग्रुप के पास हैं 7 एयरपोर्ट्स

अदाणी ग्रुप पहले से ही सात हवाई अड्डों का मालिक है और उनका संचालन करता है। इन एयरपोर्ट्स में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट भी शामिल है, जिसे अदाणी एंटरप्राइजेज ने 2021 में खरीदा था।

अदाणी ग्रुप ने 2019 में सरकार के पहले निजीकरण (privatisation) अभियान के हिस्से के रूप में छह हवाई अड्डों को खरीदने के लिए बोली जीती और यह फाइनैंशियल कैपिटल मुंबई के बाहरी इलाके में नवी मुंबई में एक नया हवाई अड्डा बना रहा है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी के लिए एक और मुसीबत

अदाणी के दो एयरपोर्ट्स की जांच ग्रुप के लिए मुसीबतों की कड़ी में सबसे लेटेस्ट है क्योंकि इस साल की शुरुआत में ही यानी जनवरी में ही एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने उस पर ऑफशोर टैक्स हेवन और स्टॉक हेरफेर का अनुचित तरीके से उपयोग यानी स्टॉक मैनिपुलेशन करने का आरोप लगाया था, और ग्रुप को तगड़ा झटका दिया था। कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अब शेयरों की रफ्तार धीरे-धीरे लौट रही है लेकिन मार्केट रेगुलेटर सेबी की जांच अभी जारी है।

कई मामलों की SEBI कर रहा जांच, सुप्रीम कोर्ट को देगा जवाब

अदालत द्वारा नियुक्त पैनल ने मई में कहा था कि भारत के बाजार नियामक द्वारा उन आरोपों की जांच में ‘कोई नतीजा नहीं निकला’।

हालांकि, रॉयटर्स ने पिछले सप्ताह रिपोर्ट दी थी कि फाइनैंशियल रेगुलेटर सेबी सुप्रीम कोर्ट को बताएगा कि उसने विनियामक देरी के सवालों के बीच 2014 में एक टिप के बाद समूह में जांच क्यों रोक दी, और फिर से उसे शुरू कर दिया।

कोयले के निर्यात पर भी ये बात आई सामने

इस बीच, फाइनैंशियल टाइम्स ने गुरुवार को सीमा शुल्क (customs ) रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बताया कि अदाणी समूह ने अरबों डॉलर मूल्य के कोयले का आयात उन कीमतों पर किया जो कभी-कभी बाजार मूल्य से दोगुने से भी अधिक होती थीं।

ऑर्गनाइज्ड क्राइम ऐंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी फैमिली के पार्टनर्स ने भारतीय समूह के शेयरों में निवेश करने के लिए ऑफशोर फंड का इस्तेमाल किया।

First Published - October 14, 2023 | 12:47 PM IST

संबंधित पोस्ट