facebookmetapixel
Year Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ी

फेसबुक के लिए पहेली नई एफडीआई नीति

Last Updated- December 15, 2022 | 9:15 AM IST

फेसबुक ने जियो प्लेटफॉम्र्स में अपने 5.7 अरब डॉलर के निवेश से पहले भारत के पड़ोसी देशों, विशेष रूप से चीन और हॉन्ग कॉन्ग से आने वाले निवेश के लिए नई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति के बारे में कानूनी सलाह ली है।
हालांकि इस दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी की स्थापना अमेरिका में हुई है और वहीं इसका मुख्यालय है। मगर सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी होने से उसमें चीन एवं हॉन्ग कॉन्ग के बहुत से फंडों का भी निवेश है।
सूत्रों का कहना है कि मार्क जुकरबर्ग की अगुआई वाली कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि इस वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक जियो प्लेटफॉम्र्स में जल्द किए जाने वाले उसके निवेश को लेकर कोई मुद्दा खड़ा न हो। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने बताया कि चार बड़ी सलाहकार कंपनियों में से एक को यह सलाह देने के लिए नियुक्त किया है कि जियो में प्रस्तावित निवेेश पर ‘लाभप्रद स्वामित्व’ के नए नियम किस तरह लागू होंगे।
फेसबुक ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह जियो प्लेटफॉम्र्स में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसके लिए वह 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डॉलर) चुकाएगी। फेसबुक के बाद नौ अन्य वैश्विक निवेश कंपनियां जियो प्लेटफॉम्र्स में हिस्सेदारी लेने की कतार में हैं।
इस बारे में सोमवार को फेसबुक और रिलायंस को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला।
अप्रैल में अधिसूचित संशोधित एफडीआई नीति में कहा गया है कि किसी विदेशी निवेश या किसी भारतीय कंपनी के अधिग्रहण के लिए उस स्थिति में सरकार की मंजूरी लेनी होगी, जब अधिग्रहणकर्ता या ‘बेनिफिशियल ऑनर’ की भू-सीमा भारत से सटी है।
नई नीति में साफ कहा गया है कि अगर एक भी चीन की कंपनी उस विदेशी कंपनी में निवेश करती है, जिसका भारत में निवेश है तो सरकार की पहले मंजूरी लेना जरूरी होगा। हॉन्ग कॉन्ग और चीन के ऐसे बहुत से निवेशक, हेज फंड और वित्तीय संस्थान हैं, जिनके पास फेसबुक के शेयर हैं। सूत्रों का कहना है कि निवेशक जहां निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वहां की सरकार से मंजूरी लेने और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने की जिम्मेदारी उनकी है, निवेश प्राप्त करने वाली कंपनी की नहीं। इस मामले में अगर उन पर नियम लागू होते हैं तो फेसबुक को भारत में संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी लेनी होगी।

First Published - June 23, 2020 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट