facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

स्मोकिंग पर चेतावनी को लेकर सरकार के साथ भिड़ने को तैयार Netflix, डिज्नी और Amazon

स्ट्रीमिंग के लिए तंबाकू नियमों को चुनौती देने की तैयारी में नेटफ्लिक्स, डिज्नी, एमेजॉन

Last Updated- June 02, 2023 | 8:51 PM IST
Shutter Stock

ब्रॉडकास्ट के दौरान तंबाकू चेतावनी संबंधी भारत सरकार के नए नियम के मद्देनजर नेटफ्लिक्स (Netflix), एमेजॉन और डिज्नी जैसी प्रमुख स्ट्रीमिंग कंपनियों ने शुक्रवार को एक गोपनीय बैठक की।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में सरकार के नए नियमों के खिलाफ कानूनी विकल्पों एवं अन्य तरीकों के बारे में चर्चा की गई। इन कंपनियों को आशंका है कि नए नियमों पर अमल करने के लिए उन्हें लाखों घंटों की अपनी मौजूदा सामग्री में काफी सुधार करना पड़ेगा।

यह नया कदम तेजी से बढ़ने वाली स्ट्रीमिंग कंपनियों के लिए सिरदर्द बन गया है। कंपनियों को अक्सर अपनी सामग्री से धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए कानूनी मुकदमों और पुलिस की शिकातयों का सामना करना पड़ता है।

भारत के तंबाकू विरोधी अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सप्ताह सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आदेश दिया है कि वे अपनी सामग्री में तीन महीने के भीतर धूम्रपान के दृश्यों के दौरान स्वास्थ्य चेतावनी डालें। साथ ही सरकार चाहती है कि किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत और बीच में 50 सेकेंड का एक ऑडियो-विजुअल डिस्क्लेमर भी डाला जाए।

इस मामले से अवगत दो सूत्रों ने बताया कि तीन प्रमुख वैश्विक स्ट्रीमिंग कंपनियों के अधिकारियों और भारत में जियो सिनेमा का संचालन करने वाली कंपनी वायकॉम18 के अधिकारियों ने एक बंद कमरे में बैठक की। बैठक के दौरान नेटफ्लिक्स ने कहा कि इन नियमों से उपभोक्ता अनुभव प्रभावित होगा और प्रोडक्शन कंपनियों को भारत में अपनी सामग्री रोकनी पड़ेगी।

एक सूत्र ने बताया कि भारत में अधिकारियों ने सरकार के इस नियम के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर भी चर्चा की। उनका कहना है कि स्ट्रीमिंग कंपनियों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अधिकार है न की स्वास्थ्य मंत्रालय का।

इन कंपनियों और स्वास्थ्य मंत्रालय ने रॉयटर्स के सवाल पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है। रॉयटर्स ने ही सबसे पहले यह जानकारी दी थी।

अभी देश के सिनेमाघरों और टीवी पर फिल्मों में धूम्रपान और शराब पीने के सभी दृश्यों को कानून के तहत स्वास्थ्य चेतावनी की जारी की जाती है, लेकिन अभी तक स्ट्रीमिंग कंपनियों के लिए ऐसे कोई नियम नहीं थे। इससे इनकी सामग्री तेजी से लोकप्रिय हो गई है।

साल 2013 में वुडी एलन ने अपनी फिल्म ब्लू जैसमीन को भारत में प्रदर्शित होने से रोक दिया था। उन्हें जब यह पता चला कि फिल्म के धूम्रपान दृश्यों में तंबाकू विरोधी चेतावनी अनिवार्य रूप से डाली जाएगी तो उन्होंने फिल्म को भारत में प्रदर्शित नहीं किया।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लाए गए तंबाकू विरोधी नए नियमों का स्वागत किया है। भारत का दुनिया दूसरा सबसे बड़ा तंबाकू उत्पादक राज्य है, जहां हर साल इसके सेवन से 13 लाख लोगों की जानें जाती हैं। भारत में सिगरेट के पैकेटों पर भी सख्त चेतावनी लिखी जाती है।

First Published - June 2, 2023 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट