facebookmetapixel
GST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधान

SpiceJet की नई उड़ान: बोइंग 737 मैक्स की डिलिवरी पर फिर से बातचीत होगी शुरू!

जनवरी 2017 में स्पाइसजेट ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था।

Last Updated- December 30, 2024 | 11:08 PM IST
SpiceJet

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन अपने 2017 के ऑर्डर के तहत बी737 मैक्स विमानों की डिलिवरी फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग के साथ बातचीत शुरू करेगी। जनवरी 2017 में स्पाइसजेट ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था। इनमें 100 बी737 मैक्स भी शामिल थे। बोइंग ने ऑर्डर के तहत लगभग 13 विमान भेजे। लेकिन बाद में एयरलाइन को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिससे डिलिवरी बंद कर दी गई।

स्पाइसजेट ने सोमवार को अपनी सालाना आम बैठक की। इसमें सिंह ने निवेशकों को डिलिवरी फिर से शुरू होने की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘हमने वर्ष 2017 में बोइंग को 200 विमानों का ऑर्डर दिया था और 13 विमान मिल चुके हैं। हम डिलिवरी फिर से शुरू किए जाने के लिए बोइंग से बात करेंगे।’

सिंह ने कहा कि एयरलाइन के करीब 30 विमान इस समय परिचालन से बाहर हैं और अगले 12 से 15 महीनों में उन्हें भी सेवा में लाया जाएगा। एयरलाइन के पास विमानों की संख्या करीब 60 है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में सुरक्षित फंडिंग का उद्देश्य कंपनी को मजबूत बनाना है। बढ़ोतरी के लिए पैसा लगाया जाएगा। निवेशकों को अंतरिम लाभांश पर धैर्य की आवश्यकता है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में शेयरधारकों को ऊंचे शेयर मूल्य का लाभ मिलेगा।’ पिछली कई तिमाहियों से किफायती विमानन कंपनी विमान पट्टेदारों, इंजन पट्टेदारों और ऋणदाताओं को बकाया राशि का भुगतान न करने की वजह से कई कानूनी लड़ाइयों के बीच नकदी संकट से जूझ रही है।

एयरलाइन को पिछले 6 वर्षों से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस एयरलाइन का समेकित शुद्ध लाभ 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 158.1 करोड़ रुपये रह गया।

WATCH : amazon, flipkart, blinkit जैसी e-commerce कंपनियों में delivery boys नौकरी की सच्चाई..

First Published - December 30, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट