facebookmetapixel
Tata Motors का दावा: 2028 तक डीजल ट्रक के बराबर होगी ई-ट्रक की लागत, बदलेगा ट्रांसपोर्ट सिस्टमशराब नीति का संतुलन जरूरी: राज्यों को रेवेन्यू बढ़ाने के साथ स्पष्ट और जिम्मेदार नियमन अपनाना होगाStock Market: शेयर बाजार में भारी गिरावट, वैश्विक तनाव और FII बिकवाली का असरSBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारी

SpiceJet की नई उड़ान: बोइंग 737 मैक्स की डिलिवरी पर फिर से बातचीत होगी शुरू!

जनवरी 2017 में स्पाइसजेट ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था।

Last Updated- December 30, 2024 | 11:08 PM IST
SpiceJet

स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन अपने 2017 के ऑर्डर के तहत बी737 मैक्स विमानों की डिलिवरी फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग के साथ बातचीत शुरू करेगी। जनवरी 2017 में स्पाइसजेट ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था। इनमें 100 बी737 मैक्स भी शामिल थे। बोइंग ने ऑर्डर के तहत लगभग 13 विमान भेजे। लेकिन बाद में एयरलाइन को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिससे डिलिवरी बंद कर दी गई।

स्पाइसजेट ने सोमवार को अपनी सालाना आम बैठक की। इसमें सिंह ने निवेशकों को डिलिवरी फिर से शुरू होने की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘हमने वर्ष 2017 में बोइंग को 200 विमानों का ऑर्डर दिया था और 13 विमान मिल चुके हैं। हम डिलिवरी फिर से शुरू किए जाने के लिए बोइंग से बात करेंगे।’

सिंह ने कहा कि एयरलाइन के करीब 30 विमान इस समय परिचालन से बाहर हैं और अगले 12 से 15 महीनों में उन्हें भी सेवा में लाया जाएगा। एयरलाइन के पास विमानों की संख्या करीब 60 है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में सुरक्षित फंडिंग का उद्देश्य कंपनी को मजबूत बनाना है। बढ़ोतरी के लिए पैसा लगाया जाएगा। निवेशकों को अंतरिम लाभांश पर धैर्य की आवश्यकता है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में शेयरधारकों को ऊंचे शेयर मूल्य का लाभ मिलेगा।’ पिछली कई तिमाहियों से किफायती विमानन कंपनी विमान पट्टेदारों, इंजन पट्टेदारों और ऋणदाताओं को बकाया राशि का भुगतान न करने की वजह से कई कानूनी लड़ाइयों के बीच नकदी संकट से जूझ रही है।

एयरलाइन को पिछले 6 वर्षों से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस एयरलाइन का समेकित शुद्ध लाभ 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 158.1 करोड़ रुपये रह गया।

WATCH : amazon, flipkart, blinkit जैसी e-commerce कंपनियों में delivery boys नौकरी की सच्चाई..

First Published - December 30, 2024 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट