कंपनियां

Navratna Defence PSU को रक्षा मंत्रालय से ₹1640 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

Navratna Defence PSU: कारोबार के आ​खिर में ये Defence PSU Stock करीब 0.7% की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीते 3 महीने में स्टॉक 30% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2025 | 4:11 PM IST

Navratna Defence PSU: डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने रक्षा मंत्रालय से 1640 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। यह ऑर्डर भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार की सप्लाई के लिए मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की खबर के बाद शुक्रवार को कारोबारी सेशन में BEL के स्टॉक में निचले स्तरों से ​रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के आ​खिर में ये Defence PSU Stock करीब 0.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीते 3 महीने में स्टॉक 30 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।

BEL: ऑर्डर की डिटेल

BEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय सेना को एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार (Atulya) की सप्लाई के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 1640 करोड़ रुपये (करों को छोड़कर) का कॉन्ट्रैक्ट किया है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, डीआरडीओ (DRDO) की ओर से डिजाइन और बीईएल (BEL) द्वारा निर्मित ये स्वदेशी रडार सभी मौसम स्थितियों में दिन और रात के दौरान हवाई खतरों से प्रभावी सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनबिल्ट ईसीएम (ECM) क्षमताओं वाले ये रडार हवाई लक्ष्यों की निगरानी, अधिग्रहण, ट्रैकिंग और प्रभावी ढंग से बेअसर करने के लिए एयर डिफेंस गन्स के नियंत्रण के लिए उपयोग किए जाते हैं। इसे तैनात करना, संचालित करना और रखरखाव करना आसान है।

Also Read | Aditya Birla का ये शेयर ₹2,000 से ₹3,300 तक जाएगा? ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY की सलाह

BEL: स्टॉक में दिखी रिकवरी

BEL के शेयर में शुक्रवार को 398.30 रुपये पर सपाट शुरुआत हुई। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक 398.15 पर बंद हुआ था। कारोबारी सेशन में स्टॉक 400 रुपये का इंट्राडे हाई बनाने के बाद 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 393.50 रुपये के दिन के निचले स्तर तक आ गया। रक्षा मंत्रालय से ऑर्डर की खबर के बाद शेयर में रिकवरी आई और यह कारोबार के आखिर में 395.20 पर सेटल होने में कामयाब रहा।

 

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : July 25, 2025 | 4:11 PM IST