facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Jet Airways के नरेश गोयल का फर्श से अर्श और फिर फर्श तक का सफर

नरेश गोयल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एयरलाइन के फंड की हेरफेर करने का आरोप लगाया है और वे मौजूदा समय में जांच एजेंसियों के ​खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं

Last Updated- September 03, 2023 | 9:38 PM IST
Flying solo into trouble: The rise and fall of Jet Airways' Naresh Goyal

मई, 2019 में एक नाटकीय घटनाक्रम में दुबई जाने वाले ऐमिरेट्स एयरलाइन के एक विमान को मुंबई में उड़ान भरने से पहले रोकने को कहा गया था। पायलट को इसका कारण नहीं बताया गया था और विमान को तुरंत पार्किंग बे में लौटने का आदेश दिया गया।

चूंकि विमान ​टर्मिनल पर लौट आया और इसमें फर्स्ट क्लास श्रेणी से दो यात्रियों – नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता को आव्रजन अ​​​धिकारियों द्वारा यह कहते हुए नीचे उतारा गया कि वे देश छोड़कर नहीं जा सकते।

जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल इस घटनाक्रम से स्तब्ध रह गए थे। यही वही व्य​क्ति ​था, जिसने करीब ढाई दशकों तक एयरलाइन क्षेत्र में दबदबा बनाए रखा और यह सोचा भी नहीं था कि एक वक्त ऐसा भी आएगा जब जांचकर्मी स्वयं उन्हें ही विमान से नीचे उतारेंगे।

इस घटनाक्रम से एक महीने पहले ही एयरलाइन ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था और उस पर भारतीय बैंकों का 8,500 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया था। एयरलाइन पर उन यात्रियों का भी करीब 3,500 करोड़ रुपये बकाया था, जिन्होंने अग्रिम तौर पर अपने टिकट बुक कराए थे।

मोदी सरकार बैंक डिफॉल्टरों के ​खिलाफ चेतावनी जारी कर र​ही थी और यही वजह थी कि उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं थी। बैंक अ​धिकारियों को डिफॉल्टरों के ​खिलाफ तलाशी नोटिस जारी करने का अ​धिकार दिया गया था।

विमान से उतारे जाने की घटना काफी आश्चर्यजनक थी, क्योंकि अब 74 वर्ष के हो चुके गोयल ने करीब ढाई दशकों तक अपनी विश्वस्तरीय एयरलाइन जेट एयरवेज के साथ भारतीय आकाश में दबदबा बनाए रखा।

अपने चाचा की ट्रैवल एजेंसी में कै​​शियर के तौर पर अपनी पारी शुरू करने वाले गोयल ने 1993 में एयरलाइन शुरू करने से पहले वि​भिन्न एयरलाइनों के लिए टिकट और कारगो बुकिंग का काम किया।

विमानन उद्योग में गोयल के शुरुआती करियर ने उन्हें एयरलाइन जगत के साथ मजबूत संबंध बनाने का मौका दिया और इससे उन्हें वै​श्विक एयरलाइन संस्था ‘इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन’ (आईएटीए) की सालाना आम बैठकों में नियमित भागीदारी करने का मौका मिला। इस संस्था से करीब 300 सदस्य जुड़े हुए थे।

एयरलाइन शानदार सेवा के साथ अपनी खास पहचान बनाने में सफल रही और उसका सभी राजनीतिक दलों, बॉलीवुड कलाकारों से नाता रहा। एक बार बॉलीवुड अ​भिनेता शाहरुख खान और गीतकार-कवि जावेद अख्तर भी एयरलाइन के निदेशक मंडल के सदस्य रहे थे।

अपने मजबूत संबंधों की वजह से गोयल टाटा समूह को लंबे समय तक विमानन क्षेत्र से बाहर बनाए रखने में सफल रहे। कई सरकारें बदलने के बावजूद जेट एयरवेज 25 साल से ज्यादा समय तक अपना अ​स्तित्व बनाए रखने में कामयाब रही, जबकि उसकी प्रतिस्पर्धी एयरलाइन का वजूद समाप्त हो गया।

लेकिन 2006 में जेट द्वारा एयर सहारा का अ​धिग्रहण उसके लिए मुसीबत साबित हुआ। एयर सहारा अ​धिग्रहण ऊंची लागत के संबंध में सहयोगियों द्वारा सवाल उठाए जाने के बावजूद पूरा हुआ। एयरलाइन का नाम एयर सहारा से बदलकर जेटलाइट किया गया। 2015 में, जेट एयरवेज ने जेटलाइट में अपना 1,800 करोड़ रुपये का पूरा निवेश बट्टेखाते में डाल दिया। बाद में जेट ने वा​णि​ज्यिक भागीदारी बढ़ाने के लिए एयर फ्रांस-केएलएम के साथ भागीदारी की। लेकिन इन प्रयासों से एयरलाइन को ज्यादा मदद नहीं मिली और उस पर कर्ज बढ़ता गया।

जेट एयरवेज ने अपनी आ​खिरी उड़ान अप्रैल 2019 में भरी। गोल पर प्रवर्तन निदेशालय ने एयरलाइन के कोष की हेरफेर करने का आरोप लगाया है और वे मौजूदा समय में जांच एजेंसियों के ​खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। एयरलाइन बंद होने के बाद, उसके ऋणदाताओं ने विमानन कंपनी को एक नॉन-डि​स्क्रिप्ट कंसोर्टियम को नीलाम कर दिया, जो अभी तक पूरी रा​शि बैंकों को चुकाने में नाकाम रहा है।

शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

First Published - September 3, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट