facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

मुकेश आईआईएम-बी को देंगे वैश्विक चोला

Last Updated- December 07, 2022 | 11:41 AM IST

कारोबार में झंडे गाड़ने वाले मुकेश अंबानी ने कारोबार का ककहरा पढ़ाने वाले भारती प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) पर निगाह गड़ा दी है।


आईआईएम बेंगलुरु को विश्व स्तरीय बनाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने वेतन का भुगतान करने में मदद की इच्छा जताई है।

सूत्रों के मुताबिक इस प्रतिष्ठित आईआईएम के संचालक मंडल में शामिल अंबानी ने यहां अंतरराष्ट्रीय शिक्षक यानी फैकल्टी बुलाने की जरूरत पर जोर दिया है। उनका कहना है कि संस्थान को विश्व स्तरीय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी की नियुक्ति जरूरी है।

संचालक मंडल के एक सदस्य ने बताया, ‘बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों को बुलाने की बात पर विचार तो किया, लेकिन अभी तक हमने इस मसले पर विस्तृत योजना तैयार नहीं की है। हम अगले एक दो महीनों में इस पर बातचीत कर सकते हैं और उसके बाद ही सभी बोर्ड सदस्यों के सामने कोई प्रस्ताव रखा जा सकता है।’

पिछले साल ही मुकेश अंबानी ने स्टैनफोर्ड ग्रैजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (जीएसबी)और आईआईएम बेंगलुरु के छात्रों के बीच एक कार्यक्रम कराया था, जिसके तहत आईआईएम के 16 छात्र सात दिन की यात्रा पर गए थे। अंबानी खुद भी जीएसबी के छात्र रह चुके हैं। सूत्र ने बताया, ‘अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी को बुलाना आईआईएम बेंगलुरु की अंतरराष्ट्रीय छवि और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान को बेहतर करने की दिशा में नया कदम है।’

देश में सात आईआईएम हैं  और उनमें से किसी में अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी नहीं है। पिछले साल आईआईएम अहमदाबाद ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रोफेसर से बात की थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। आईआईएम के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों को नियुक्त करना और उन्हें बरकरार रखना चुनौती है। आईआईएम कलकत्ता के एक प्रोफेसर ने कहा, ‘हालांकि हम अतिथि शिक्षकों को तो हमेशा बुलाते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी स्थायी तौर पर हमारे साथ रहने में दिलचस्पी नहीं रखता। लेकिन प्रवासी भारतीय शिक्षकों ने रुचि दिखाई है।’इसमें बड़ी रुकावट वेतन भी है।

दरअसल किसी भी आईआईएम में असिस्टेंट प्रोफेसर का मासिक वेतन 35,000 से 40,000 रुपये के बीच है। एसोसिएट प्रोफेसर को 40,000 से 50,000 रुपये और प्रोफेसर को तकरीबन 54,000 रुपये मिलते हैं। इसके उलट अमेरिका में असिस्टेंट प्रोफेसर को 1.8 लाख रुपये और प्रोफेसर को 2.61 लाख रुपये मिलते हैं।

First Published - July 16, 2008 | 12:26 AM IST

संबंधित पोस्ट