मुकेश अंबानी अब जेनेटिक मैपिंग के कारोबार में भी एंट्री ले रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. के सीईओ रमेश हरिहरन ने कहा है कि एनर्जी से ई-कॉमर्स तक में सक्रिय समूह 12,000 रुपये (145 डॉलर) के जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के साथ कुछ हफ्तों के भीतर इस क्षेत्र में कदम रख देगा। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. ने ही इस प्रोडक्ट को विकसित किया है। जिसे हाल ही में रिलायंस ने खरीदा है।
रिलायंस ने 2021 में खरीदी थी कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2021 में बेंगलुरु बेस्ड कंपनी, स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज प्रा. को खरीदा था और उसके पास फिलहाल कंपनी की 80 फीसदी हिस्सेदारी है।
सीईओ रमेश हरिहरन ने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सेवाओं की तुलना में जीनोम टेस्ट लगभग 86 फीसदी सस्ता है। इसके जरिये एक व्यक्ति में कैंसर, कार्डियक और न्यूरो-डिजनरेटिव बीमारियों के साथ-साथ वंशानुगत आनुवंशिक समस्याओं की पहचान करने के लिए इससे जुड़े ट्रेंड के बारे में बताया जा सकता है।
किफायती जीन मैपिंग से बीमारियों की रोकथाम में मिलेगी मदद
आगे उन्होंने बताया कि किफायती जीन मैपिंग के इस प्रोजेक्ट से बड़े स्तर पर बायोलॉजिकल डेटा तैयार होगा, जिससे दवाइयों के विकास और क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम में मदद मिल सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से अंबानी का डेटा की दुनिया में कदम रखने का प्लान भी कामयाब होता दिख रहा है।
हरिहरन ने कहा, “यह दुनिया में अपनी तरह का सबसे सस्ता जीनोमिक प्रोफाइल होगा। हम बेहतर प्राइस के साथ बाजार में उतरने जा रहे हैं। इससे हमें हेल्थकेयर के क्षेत्र में एक अच्छा बिजनेस खड़ा करने का मौका मिला है।”
कितना लगता है चार्ज
23andMe से जहां एन्सेंस्ट्री रिपोर्ट 99 डॉलर में खरीदी जा सकती है, वहीं हेल्थ प्लस एन्सेंस्ट्री रिपोर्ट को 199 डॉलर में खरीदा जा सकता है। भारतीय प्रतिस्पर्धी कंपनियों MapmyGenome और Medgenome की हेल्थ से जुड़ी चिंताओं पर पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट की कॉस्ट 1,000 डॉलर से ज्यादा आती है।
उधर, चीन की कंपनियों की सबसे सस्ती पेशकश 599 युआन (87 डॉलर) की है, लेकिन वह उन सभी बीमारियों की जांच नहीं कर सकती जो रिलायंस की ओनरशिप वाली स्ट्रैंड कर सकती है।
हालांकि इस संबंध में भेजे गए ईमेल पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।