facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

‘दुनिया के टॉप 10 समूहों में शामिल होगी RIL’ मुकेश अंबानी ने तय किए लक्ष्य

अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2024 में तीन प्रमुख संदेशों - एआई अपनाना, प्रतिभा संवर्धन और संस्थागत संस्कृति के साथ प्रवेश करें।

Last Updated- December 28, 2023 | 11:02 PM IST
Ira Bindra will be the HR head of Reliance Group, Mukesh Ambani announced

चूंकि साल 2023 खत्म होने वाला है, इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज कंपनी के विकास, प्रतिभा और एआई अपनाने के लक्ष्य तय कर दिए। अरबपति कारोबारी आरआईएल के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 91वीं जयंती के मौके पर कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2024 में तीन प्रमुख संदेशों – एआई अपनाना, प्रतिभा संवर्धन और संस्थागत संस्कृति के साथ प्रवेश करें।

अपने कार्यबल को अपनी ‘लगातार रिचार्ज होने वाली बैटरी’ के रूप में बताते हुए अंबानी ने कंपनी को विकसित कर दुनिया के शीर्ष 10 कारोबारी समूहों में शामिल करने की महत्त्वाकांक्षा जताई। इस लक्ष्य के लिए कोई समयसीमा साझा किए बिना ही उन्होंने कहा ‘आरआईएल दुनिया के शीर्ष 10 कारोबारी समूहों में शामिल हो सकती है और वह ऐसा करेगी।’

अंबानी ने अपनी कंपनी के लिए जो अन्य समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उनमें साल 2024 में सभी कारोबारों में एआई रूपांतरण को पूरा करना शामिल है। उन्होंने कहा ‘शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और रोजगार सृजन में भारत की तत्काल राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को हल करने के लिए एआई विकसित करने में अग्रणी बनना है।’

उन्होंने कहा ‘आरआईएल को एआई इमर्सिव, टेक कंपनी बनाने के लिए हमें कंपनी में सभी स्तरों पर प्रतिभा समूह विकसित करने की जरूरत है।’ अंबानी ने पिछले दो वर्षों के दौरान उत्तराधिकार के लिए मंच तैयार किया है। इस वर्ष कंपनी के निदेशक मंडल के स्तर पर गैर-कार्यकारी भूमिका में अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी की नियुक्ति भी देखी गई है।

Also read: Adani Group अबू धाबी की कंपनी के साथ ला रहा जॉइंट वेंचर, नई जोड़ी बनाने के पीछे क्या है मकसद?

अपने संबोधन में अंबानी ने दोहराया ‘आरआईएल पीढ़ीगत परिवर्तन से गुजर रही है।’ उन्होंने कहा कि भविष्य ईशा, आकाश और अनंत (अंबानी के बच्चे) और उनकी पीढ़ी का है। अंबानी ने युवा प्रतिभा समूह की जरूरत पर भी जोर देते हुए कहा ‘हमें अपनी सभी प्रतिभाशाली टीमों की औसत आयु 30 वर्ष बनाए रखकर आरआईएल को हमेशा युवा रखना चाहिए।’

उन्होंने कर्मचारियों से युवाओं की गलतियों पर चिंता न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा ‘युवा नेतृत्वकर्ता गलतियां करेंगे। यह पक्का है। लेकिन उन्हें मेरी सीधी-सी सलाह है – पिछली गलतियों का पोस्टमार्टम करने में अपनी ऊर्जा व्यर्थ न करें।’

फोर्ब्स की 12वीं सूची के अनुसार 66 वर्ष की उम्र में अंबानी 94.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अतीत में अंबानी ने अपने दिवंगत पिता धीरूभाई की जयंती के अवसर पर नई सेवाओं की शुरुआत की हैं। जैसे साल 2015 में उन्होंन अपने दूरसंचार उद्यम जियो की शुरुआत की थी। उन्होंने गुरुवार के अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा ‘साल 2023 आरआईएल और भारत के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहा, साल 2024 और भी बेहतर होगा।’

First Published - December 28, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट