चूंकि साल 2023 खत्म होने वाला है, इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने आज कंपनी के विकास, प्रतिभा और एआई अपनाने के लक्ष्य तय कर दिए। अरबपति कारोबारी आरआईएल के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 91वीं जयंती के मौके पर कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2024 में तीन प्रमुख संदेशों – एआई अपनाना, प्रतिभा संवर्धन और संस्थागत संस्कृति के साथ प्रवेश करें।
अपने कार्यबल को अपनी ‘लगातार रिचार्ज होने वाली बैटरी’ के रूप में बताते हुए अंबानी ने कंपनी को विकसित कर दुनिया के शीर्ष 10 कारोबारी समूहों में शामिल करने की महत्त्वाकांक्षा जताई। इस लक्ष्य के लिए कोई समयसीमा साझा किए बिना ही उन्होंने कहा ‘आरआईएल दुनिया के शीर्ष 10 कारोबारी समूहों में शामिल हो सकती है और वह ऐसा करेगी।’
अंबानी ने अपनी कंपनी के लिए जो अन्य समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उनमें साल 2024 में सभी कारोबारों में एआई रूपांतरण को पूरा करना शामिल है। उन्होंने कहा ‘शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि और रोजगार सृजन में भारत की तत्काल राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को हल करने के लिए एआई विकसित करने में अग्रणी बनना है।’
उन्होंने कहा ‘आरआईएल को एआई इमर्सिव, टेक कंपनी बनाने के लिए हमें कंपनी में सभी स्तरों पर प्रतिभा समूह विकसित करने की जरूरत है।’ अंबानी ने पिछले दो वर्षों के दौरान उत्तराधिकार के लिए मंच तैयार किया है। इस वर्ष कंपनी के निदेशक मंडल के स्तर पर गैर-कार्यकारी भूमिका में अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी की नियुक्ति भी देखी गई है।
Also read: Adani Group अबू धाबी की कंपनी के साथ ला रहा जॉइंट वेंचर, नई जोड़ी बनाने के पीछे क्या है मकसद?
अपने संबोधन में अंबानी ने दोहराया ‘आरआईएल पीढ़ीगत परिवर्तन से गुजर रही है।’ उन्होंने कहा कि भविष्य ईशा, आकाश और अनंत (अंबानी के बच्चे) और उनकी पीढ़ी का है। अंबानी ने युवा प्रतिभा समूह की जरूरत पर भी जोर देते हुए कहा ‘हमें अपनी सभी प्रतिभाशाली टीमों की औसत आयु 30 वर्ष बनाए रखकर आरआईएल को हमेशा युवा रखना चाहिए।’
उन्होंने कर्मचारियों से युवाओं की गलतियों पर चिंता न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा ‘युवा नेतृत्वकर्ता गलतियां करेंगे। यह पक्का है। लेकिन उन्हें मेरी सीधी-सी सलाह है – पिछली गलतियों का पोस्टमार्टम करने में अपनी ऊर्जा व्यर्थ न करें।’
फोर्ब्स की 12वीं सूची के अनुसार 66 वर्ष की उम्र में अंबानी 94.3 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अतीत में अंबानी ने अपने दिवंगत पिता धीरूभाई की जयंती के अवसर पर नई सेवाओं की शुरुआत की हैं। जैसे साल 2015 में उन्होंन अपने दूरसंचार उद्यम जियो की शुरुआत की थी। उन्होंने गुरुवार के अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा ‘साल 2023 आरआईएल और भारत के लिए बहुत अच्छा वर्ष रहा, साल 2024 और भी बेहतर होगा।’