facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

एमपीएल ने जुटाए 9 करोड़ डॉलर

Last Updated- December 15, 2022 | 1:34 AM IST

ई-स्पोट्र्स एवं मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने सी शृंखला के वित्त पोषण के तहत एसआईजी, आरटीपी ग्लोबल, एमडीआई वेंचर्स और पेगासस टेक वेंचर्स के नेतृत्व में 9 करोड़ डॉलर जुटाने की घोषणा की है। सिकोया इंडिया, गो-वेंचर्स और बेस पार्टनर्स जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी इस दौर में भाग लिया। सूत्रों के अनुसार, इस निवेश के साथ ही बेंगलूरु की इस फर्म का मूल्यांकन तिगुना बढ़कर 45 करोड़ डॉलर हो गया है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले उसका मूल्यांकन 12 से 15 करोड़ डॉलर था। नए निवेश से एमपीएल का कुल वित्त पोषण बढ़कर 13.05 करोड़ डॉलर हो गया और इससे पहले उसने 4.05 करोड़ डॉलर हुटाए थे।
एक उद्योग सूत्र ने कहा, ‘यह सौदा और मूल्यांकन फरवरी 2020 में किया गया था लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के स्थगित होने के कारण रकम जुटाने की प्रक्रिया अब पूरी हुई है।’
एमपीएल कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप से पहले इस साल जनवरी से ही रकम जुटाने के लिए निवेशकों के साथ बातचीत के उन्नत चरण में पहुंच चुकी थी। एमपीएल ने कहा है कि मार्च से अब तक के दौरान उसने चार गुना से अधिक वृद्धि दर्ज की है और फिलहाल वह देश का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके वल्र्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप जैसे प्रमुख टाइटल हैं।
कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल गेमिंग बाजार में एमपीएल की स्थिति को और बेहतर करने, अपने उत्पाद पेशकश का विस्तार करने और अपनी टीम के विकास में करेगी।

First Published - September 22, 2020 | 12:37 AM IST

संबंधित पोस्ट