मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अब तक का सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये हो गया है। यह बढ़त खासतौर पर एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट वेल्थ और कैपिटल मार्केट जैसे कारोबारों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से हुई है। कंपनी की कुल नेट ऑपरेटिंग इनकम 24% बढ़कर 1,412 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 21% की बढ़त के साथ 522 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि उसके “ट्विन-इंजन ग्रोथ मॉडल” — यानी मुख्य बिज़नेस और निवेश आय — की वजह से यह तेज़ ग्रोथ संभव हुई है।
एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट में दमदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस सेक्टर से कंपनी का मुनाफा 43% बढ़कर 224 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इस डिवीजन की आमदनी 46% उछलकर 560 करोड़ रुपये हो गई। म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 90% की जबरदस्त बढ़त के साथ करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में भी तेज़ी दर्ज की गई है।
अन्य प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.36 करोड़ हो गई है। सलाह के तहत निवेश यानी एसेट्स अंडर एडवाइस 6.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी की नेट वर्थ 28% की बढ़त के साथ 12,537 करोड़ रुपये हो गई, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 48% रहा जो कि कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।
Also Read | ₹580 तक जा सकता है ये Smallcap Bank Stock, कमजोर Q1 के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश; कहा- BUY करें
कंपनी के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल का बयान, “Q1 FY26 हमारे लिए ऐतिहासिक रहा है। हमने अब तक का सबसे ज़्यादा प्रॉफिट कमाया है। सभी कारोबारों में शानदार प्रदर्शन हुआ है। ये नतीजे बताते हैं कि भारत में सेविंग्स के फाइनेंशियलाइजेशन से कितना बड़ा अवसर बन रहा है और हमारे पास इस क्षेत्र में गहराई से काम करने की क्षमता है।” (PTI के इनपुट के साथ)