facebookmetapixel
दो महीने में 50% उछला टेलीकॉम शेयर, 8 महीने के हाई पर पंहुचा; ₹10 से भी कम है शेयर का भावजियो पेमेंट्स बैंक लाया ‘सेविंग्स प्रो, जमा पर 6.5% तक ब्याज; साथ में मिलेंगे ये 4 फायदेवै​श्विक चुनौतियों के बावजूद रियल एस्टेट पर निवेशकों का भरोसा कायम, संस्थागत निवेश 5 साल के औसत से ज्यादाQ2 रिजल्ट से पहले TCS से लेकर Infosys तक – इन 4 IT Stocks में दिख रहा है निवेश का मौका, चार्ट से समझें ट्रेंडNew UPI Rule: 8 अक्टूबर से UPI पेमेंट में आएगा बायोमेट्रिक फीचर, सिर्फ PIN नहीं होगा जरूरीवर्ल्ड बैंक ने FY26 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया 6.5%, FY27 का घटायाWeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADA

Q1 में मोतीलाल ओसवाल की रिकॉर्ड कमाई, म्यूचुअल फंड AUM में 90% की छलांग

एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड AUM और कैपिटल मार्केट सेगमेंट में शानदार ग्रोथ; कुल ग्राहक 1.36 करोड़ के पार

Last Updated- July 24, 2025 | 3:56 PM IST
Motilal Oswal Paytm Stake

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अब तक का सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये हो गया है। यह बढ़त खासतौर पर एसेट मैनेजमेंट, प्राइवेट वेल्थ और कैपिटल मार्केट जैसे कारोबारों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से हुई है। कंपनी की कुल नेट ऑपरेटिंग इनकम 24% बढ़कर 1,412 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 21% की बढ़त के साथ 522 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि उसके “ट्विन-इंजन ग्रोथ मॉडल” — यानी मुख्य बिज़नेस और निवेश आय — की वजह से यह तेज़ ग्रोथ संभव हुई है।

एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट में दमदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस सेक्टर से कंपनी का मुनाफा 43% बढ़कर 224 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इस डिवीजन की आमदनी 46% उछलकर 560 करोड़ रुपये हो गई। म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 90% की जबरदस्त बढ़त के साथ करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा, SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में भी तेज़ी दर्ज की गई है।

अन्य प्रमुख आंकड़ों की बात करें तो कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.36 करोड़ हो गई है। सलाह के तहत निवेश यानी एसेट्स अंडर एडवाइस 6.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। कंपनी की नेट वर्थ 28% की बढ़त के साथ 12,537 करोड़ रुपये हो गई, जबकि रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 48% रहा जो कि कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

Also Read | ₹580 तक जा सकता है ये Smallcap Bank Stock, कमजोर Q1 के बावजूद ब्रोकरेज बुलिश; कहा- BUY करें

कंपनी के एमडी और सीईओ मोतीलाल ओसवाल का बयान, “Q1 FY26 हमारे लिए ऐतिहासिक रहा है। हमने अब तक का सबसे ज़्यादा प्रॉफिट कमाया है। सभी कारोबारों में शानदार प्रदर्शन हुआ है। ये नतीजे बताते हैं कि भारत में सेविंग्स के फाइनेंशियलाइजेशन से कितना बड़ा अवसर बन रहा है और हमारे पास इस क्षेत्र में गहराई से काम करने की क्षमता है।” (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 24, 2025 | 3:56 PM IST

संबंधित पोस्ट