facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

संवर्द्धन मदरसन का सास अ​धिग्रहण उचित कीमत पर

विश्लेषकों का कहना है कि इससे कंपनी का राजस्व और एबिटा में 10-15 प्रतिशत इजाफा होगा

Last Updated- February 20, 2023 | 10:40 PM IST
Stocks To watch

वाहन कलपुर्जा निर्माता संवर्द्धन मदरसन इंटरनैशनल (SAMIL) का शेयर सोमवार को दिन के कारोबार में करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 84.20 रुपये पर पहुंच गया था और आ​​खिर में 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 81.90 पर बंद हुआ।

भले ही प्रमुख सूचकांकों में करीब आधा प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कंपनी द्वारा रविवार रात की गई घोषणा की वजह से इस शेयर में मजबूत तेजी दर्ज की गई।

कंपनी ने सास ऑटोसिस्टमटेक्नीक जीएमबीएच, जर्मनी (सास) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 4,800 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इस सौदे को कर्ज और आंतरिक स्रोतों के समावेश के जरिये वित्त पो​षित किया जाएगा।

SAMIL ने कहा है कि संवर्द्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी नीदरलैंड्स के जरिये किए गए इस अ​धिग्रहण का उद्देश्य वाहन आपूर्ति श्रृंखला में समेकन को बढ़ावा देना है।

कंपनी ओईएम द्वारा तैयार मॉड्यूल की आउटसोर्सिंग के उभरते रुझानों का लाभ उठाने के लिए तैयार है। ब्रोकरों का मानना है कि ईवी/एबिटा का ट्रांजेक्शन मल्टीपल उचित और सस्ता है, तथा इस अ​धिग्रहण से कंपनी का मूल्य बढ़ेगा।

इस सास की खरीदारी एक मजबूत आकार का अ​धिग्रहण है और इससे SAMIL के राजस्व और एबिटा में करीब 10-15 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। सौदे की उद्यम वैल्यू 54 करोड़ यूरो है जो कैलेंडर वर्ष 2022 के ईवी/एबिटा का 5.3 गुना है।

यह फॉरेसिया और प्ला​स्टिक ओ​मनियम जैसी यूरोपीय वाहन कलपुर्जा कंपनियों के मौजूदा ट्रेडिंग मल्टीपल के मुकाबले कुछ अ​धिक है। इनका कैलेंडर वर्ष 2022 का ईवी/एबिटा 4.0 गुना और 4.7 गुना के बीच है। जेफरीज के विश्लेषकों के अनुसार, इस सौदे का मूल्यांकन उचित दिख रहा है।

रविवार से, ब्लूमबर्ग द्वारा कराए गए सर्वे में 6 ब्रोकरों में से तीन ने इस शेयर को खरीदें रेटिंग दी है, जबकि दो ने बनाए रखें तथा एक ने बेचें रेटिंग दी है।

First Published - February 20, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट