ऑप्टिकल मीडिया व्यापार से हटकर अलग क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाने के लिए मोजर बेयर कंपनी अपने विस्तार की योजना बना रही है।
कंपनी ने अगले वित्त वर्ष में राजस्व क ो दोगुना कर लगभग 200 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने पिछले साल सितम्बर में सहायक उपकरणों के व्यापार में कदम रखा था और 6 महीनों में लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
कंपनी के सहायक महानिदेशक (घरेलू विपणन) सुदीप डे ने बताया कि ऑप्टिकल डिस्क बाजार में मंदी के चलते पिछले तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे। कंपनी को पहले ही इस बात क ी आशंका थी इसीलिए कंपनी ने कुछ अलग करने की रणनीति अपनाई। इस साल कंपनी ने निवेश किया है और इसके परिणाम अगले वित्त वर्ष में सामने आएंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी की अपनी एक पहचान है और यह एक ब्रांड है। कंपनी को लोगों को अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर यकीन दिलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पेन ड्राइव के बाजार में कंपनी की पहले ही 8.4 फीसदी की हिस्सेदारी है। मैमोरी कार्ड बाजार में भी कंपनी की लगभग इतनी ही हिस्सेदारी है। कंपनी को सहायक उपकरणों के क्षेत्र में स्थापित करने में ये दोनों उपकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मोजर बेयर ने ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव (ओडीडी), कॉम्बो ड्राइव और डीवीडी राइटर के साथ इस क्षेत्र में कदम रखा था। कंपनी ने ताइवान की फिलिप्स के साथ मिलकर भारत में ओडीडी राइटर की शुरुआत की है। लाइट-ऑन डिजिटल सोल्यूशंस कॉर्प के साथ मिलकर मोजर बेयर ने लाइट-ऑन बनाया है। आईटी उद्योग (कंप्यूटर और नोटबुक) का बाजार लगभग 20,000 करोड़ रुपये का है, और कंप्यूटर से जुड़े सहायक उपकरणों का बाजार लगभग 12,000 करोड़ रुपये का है।
कंपनी की योजना हर महीने पांच लाख यूनिट के इस ओडीडी बाजार में लगभग 20 फीसदी की हिस्सेदारी करना है। कंपनी अभी इन उत्पादों का आयात चीन और ताइवान जैसे देशों से करती है। कंपनी जल्द ही ताइवान में अनुबंध के आधार पर उत्पादों की पैकेजिंग शुरू करने वाली है।
सुदीप डे ने बताया कि कंपनी पेन ड्राइव और मैमोरी कार्ड जैसे उत्पादों के निर्माण के लिए संयंत्र लगाने की योजना भी बना रही है। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र में और भी उपकरण बनाए जाएंगे। डे ने बताया कि सॉलिड स्टेट मैमोरी ड्राइव के बाजार में भी काफी संभावनाएं हैं। कंपनी बाजार में 11 उत्पादों को पहले ही लांच कर चुकी है और जल्द ही एमपी-3 और एमपी-4 प्लेयर के साथ स्पीकर, यूपीएस और राउटर का उत्पादन भी शुरू करने वाली है।