Moody’s Cuts Outlook On Adani Firms: अदाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने ग्रुप की सात कंपनियों का आउटलुक ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाया है। शेयर बाजार में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा बिकवाली देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई।
अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का विश्वास डगमगाता दिखाई दे रहा है। इस बात की बानगी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली है। अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (26 नवंबर) को एक बार फिर से दबाव देखा गया। BSE पर, ग्रुप के शेयर करीब 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। जबकि ग्रुप के शेयरों में सोमवार को कुछ रिकवरी हुई थी।
अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा 7.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 1.3 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत तक नीचे रहे। एनडीटीवी में 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई।
मूडीज ने सभी सात इकाइयों – अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो सीमित प्रतिबंधित समूह, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड, अदाणी ट्रांसपोर्टेशन प्रतिबंधित समूह 1 (एईएसएल आरजी1), अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड की रेटिंग को घटाकर ‘स्थिर’ से ‘नेगेटिव’ कर दिया है।
मूडीज ने कहा कि अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के चेयरमैन गौतम अदाणी और कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों पर अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के आपराधिक मामले में अभियोग लगाए जाने के कारण अदाणी समूह की फंडिंग तक पहुंच कमजोर हो सकती है और इसकी पूंजी लागत बढ़ सकती है। मूडीज ने कहा कि यदि कानूनी कार्यवाही में ग्रुप को क्लीनचिट मिल जाती है तो रेटिंग आउटलुक को स्थिर में बदला जा सकता है।
रेटिंग एजेंसियों की तरफ से एक के बाद अदाणी ग्रुप को झटके लगे रहे है। आज सुबह ही, फिच रेटिंग्स (Fitch ratings) ने ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। जबकि तीन कंपनियों को ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ में रखा है। इससे पहले, रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने भी ग्रुप की तीन कंपनियों पर अपना आउटलुक बदलते हुए ‘नेगेटिव’ कर दिया है।
(PTI के इनपुट के साथ)