facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: दोनों इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले, सेंसेक्स 0.26% और निफ्टी 0.28% ऊपर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

Moody’s ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों का आउटलुक नेगेटिव किया, शेयरों में चौतरफा बिकवाली

रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाया है।

Last Updated- November 26, 2024 | 5:53 PM IST
Moody's made the outlook of 7 companies of Adani Group negative, all-round selling in shares Moody's ने Adani ग्रुप की 7 कंपनियों का आउटलुक नेगेटिव किया, शेयरों में चौतरफा बिकवाली

Moody’s Cuts Outlook On Adani Firms: अदाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने ग्रुप की सात कंपनियों का आउटलुक ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) के बोर्ड पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद इन कंपनियों की रेटिंग को घटाया है। शेयर बाजार में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा बिकवाली देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई।

Adani Group के शेयरों में चौतरफा बिकवाली, अदाणी ग्रीन सबसे ज्यादा टूटा

अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का विश्वास डगमगाता दिखाई दे रहा है। इस बात की बानगी निवेशकों की चौतरफा बिकवाली है। अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (26 नवंबर) को एक बार फिर से दबाव देखा गया। BSE पर, ग्रुप के शेयर करीब 8 प्रतिशत तक लुढ़क गए। जबकि ग्रुप के शेयरों में सोमवार को कुछ रिकवरी हुई थी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी में सबसे ज्यादा 7.3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट्स 1.3 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत तक नीचे रहे। एनडीटीवी में 0.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई।

कमजोर हो सकती है Adani Group की फंडिंग- Moody’s

मूडीज ने सभी सात इकाइयों – अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के दो सीमित प्रतिबंधित समूह, अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड, अदाणी ट्रांसपोर्टेशन प्रतिबंधित समूह 1 (एईएसएल आरजी1), अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और अदाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड की रेटिंग को घटाकर ‘स्थिर’ से ‘नेगेटिव’ कर दिया है।

मूडीज ने कहा कि अमेरिका में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के चेयरमैन गौतम अदाणी और कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों पर अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के आपराधिक मामले में अभियोग लगाए जाने के कारण अदाणी समूह की फंडिंग तक पहुंच कमजोर हो सकती है और इसकी पूंजी लागत बढ़ सकती है। मूडीज ने कहा कि यदि कानूनी कार्यवाही में ग्रुप को क्लीनचिट मिल जाती है तो रेटिंग आउटलुक को स्थिर में बदला जा सकता है।

Fitch और S&P ग्लोबल ने भी Adani ग्रुप पर आउटलुक घटाया

रेटिंग एजेंसियों की तरफ से एक के बाद अदाणी ग्रुप को झटके लगे रहे है। आज सुबह ही, फिच रेटिंग्स (Fitch ratings) ने ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुक बदलकर ‘नेगेटिव’ कर दिया है। जबकि तीन कंपनियों को ‘रेटिंग वॉच नेगेटिव’ में रखा है। इससे पहले, रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने भी ग्रुप की तीन कंपनियों पर अपना आउटलुक बदलते हुए ‘नेगेटिव’ कर दिया है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - November 26, 2024 | 5:23 PM IST

संबंधित पोस्ट