facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

M&M July sales: कुल बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा, 9 प्रतिशत घटा वाहनों का निर्यात

जुलाई महीने में Mahindra & Mahindra की तिपहिया वाहनों (3W) की बिक्री भी 49 प्रतिशत बढ़ गई

Last Updated- August 01, 2023 | 4:09 PM IST

Mahindra & Mahindra July sales: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra ) ने जुलाई 2023 में कुल 66,124 वाहनों (निर्यात सहित) की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि की बिक्री से 18 प्रतिशत अधिक है।

ऑटोमेकर ने जुलाई 2023 में 36,205 यूनिट SUV वाहनों को बेचकर अब तक का रिकॉर्ड कायम कर दिया यानी कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, जो सालाना आधार पर (YoY) 30 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2022-23 में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M ) ने 27,854 SUV कारें बेची।

बढ़ी वाहनों की बिक्री

इस साल में अब तक (Year-to-date ) बिक्री भी सालाना आधार पर (YoY ) 32 प्रतिशत बढ़ी और अप्रैल-जुलाई 2023 में 136,367 यूनिट्स की बिक्री की जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। कंपनी ने पिछले साल 103,274 वाहनों की बिक्री की थी।

जुलाई महीने में कंपनी की तिपहिया वाहनों (3W) की बिक्री भी 49 प्रतिशत बढ़ गई। कंपनी ने पिछले साल 4,351 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 6,481 यूनिट्स हो गई।

M&M के निर्यात में आई कमी

कंपनी के निर्यात में 9 प्रतिशत की गिरावट आई क्योंकि वित्त वर्ष 24 में जुलाई में सालाना आधार पर निर्यात घटकर 2,540 हो गया जो पिछली साल यानी वित्त वर्ष 23 के जुलाई माह में 2,798 था।

कृषि उपकरण श्रेणी (farm equipment category ) में M&M की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी, जुलाई 2022 में बिक्री 23,307 से बढ़कर जुलाई 2023 में 25,175 हो गई।

M&M के चेयरमैन ने बताई वजह

जुलाई महीने की बिक्री संख्या के बारे में बोलते हुए, ऑटोमोटिव डिवीजन, M&M लिमिटेड के चेयरमैन विजय नाकरा ने कहा, “यह हमारे लिए एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला महीना रहा है। हम एक महीने में 36,205 SUV की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री दर्ज करके उत्साहित हैं। 20 महीने के रिकॉर्ड समय में XUV700 tribe की संख्या 1 लाख हो गई। साथ ही जुलाई में Scorpio ब्रांड ने लॉन्च के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की। हमें अपने प्रमुख ब्रांडों के लिए लगातार मजबूत मांग मिल रही है। हम सेमी-कंडक्टर की उपलब्धता पर कड़ी नजर रखेंगे और निरंतर स्केलअप सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करेंगे।

First Published - August 1, 2023 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट