facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

M&M Auto sales: कुल बिक्री सितंबर में 17% बढ़कर 75,604 यूनिट पर पहुंची

M&M ने बयान में कहा कि यात्री वाहन (PV) बिक्री सितंबर, 2023 में 20 प्रतिशत बढ़कर 41,267 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 यूनिट थी।

Last Updated- October 01, 2023 | 3:10 PM IST
M&M total sales jump 17% at 75,604 units in September, PV sales up 20%

M&M Auto sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 75,604 यूनिट रही। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी।

M&M ने बयान में कहा कि यात्री वाहन (PV) बिक्री सितंबर, 2023 में 20 प्रतिशत बढ़कर 41,267 यूनिट रही, जो पिछले साल सितंबर में 34,508 यूनिट थी। M&M की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस श्रेणी में 246 वाहन बेचे थे।

SUV की मांग मजबूत बनी रही

M&M के वाहन सेगमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “जहां हमारे प्रमुख एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) ब्रांड की मांग मजबूत बनी हुई है, वहीं हम त्योहारी सीजन की मजबूत मांग को पूरा करने के लिए सेमीकंडक्टर और चुनिंदा कलपुर्जों की उपलब्धता पर नजर रख रहे हैं।”

M&M ने कहा कि उसका कुल निर्यात पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 2,419 यूनिट रह गया, जो सितंबर 2022 में 2,538 इकाई था।

First Published - October 1, 2023 | 3:10 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट