facebookmetapixel
दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टर

सीमेंट में दिखा मिश्रित रुझान: 5 प्रमुख कंपनियों की आय पर चोट, लेकिन अलग-अलग रहा बिक्री परिणाम

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अव​धि में विश्लेषकों और उद्योग के अ​धिकारियों ने उद्योग में 4-5 प्रतिशत की मांग वृद्धि का अनुमान जताया था।

Last Updated- February 03, 2025 | 10:57 PM IST
Cement Sector Outlook

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान शीर्ष पांच सीमेंट निर्माताओं की आय को झटका लगा। हालांकि, इन पांचों कंपनियों के लिए बिक्री का रुझान मिला-जुला रहा क्योंकि हरेक ने अलग-अलग कारोबारी रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया था।

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अव​धि में विश्लेषकों और उद्योग के अ​धिकारियों ने उद्योग में 4-5 प्रतिशत की मांग वृद्धि का अनुमान जताया था। हालांकि यह वृद्धि प्रमुख पांच सीमेंट निर्माताओं के लिहाज से प्रत्येक के लिए अलग अलग रही है। उदाहरण के लिए, अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक साल पहले की तुलना में बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। उसकी निकटतम प्रतिस्पर्धी अंबुजा सीमेंट्स ने उसी अवधि में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। 

दिसंबर तिमाही में तीसरी और चौथी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों श्री सीमेंट और डालमिया भारत की बिक्री का रुझान एकदम विपरीत रहा। दोनों ने बिक्री में गिरावट दर्ज की। नुवोको विस्टास कॉर्प ने दूसरी तिमाही में 7 प्रतिशत की सालाना गिरावट के बाद बिक्री में 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चौंका दिया। इसकी वजह इन सीमेंट कंपनियों की रणनीति अलग-अलग होना है। नुवामा के विश्लेषकों ने बताया कि श्री सीमेंट ने बिक्री के बजाय प्राप्तियों को प्राथमिकता देना बरकरार रखा है।

नुवोको के मामले में अन्य विश्लेषकों का मानना है कि बिक्री वृद्धि प्रा​प्तियों की वजह से नहीं ब​ल्कि प्रमुख बाजारों पर ध्यान केंद्रित करने से बढ़ी। नुवोको के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने एक ​निवेशक वार्ता में कहा, ‘हम उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अपना कारोबार बढ़ाने में सफल रहे। ये वे बाजार थे जहां हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमने एक आंतरिक कार्यक्रम चलाया, उन बाजारों पर नजर डाली, जिनमें अब तक हम शामिल नहीं थे और इसलिए हमने इसमें सक्रियता के साथ भाग लिया।’

शीर्ष दो सीमेंट निर्माताओं में से एक अंबुजा सीमेंट्स की बिक्री वृद्धि काफी हद तक उसके ताजा अधिग्रहणों पर आधारित रही। नुवामा के विश्लेषकों ने कहा कि अधिग्रहित परिसंपत्तियां नहीं होतीं तो अंबुजा की बिक्री वृद्धि 7 प्रतिशत ही रहती। दूसरी ओर, डालमिया भारत नियोजित अधिग्रहण  पूरा करने में विफल रही जिसका उसकी बिक्री पर असर पड़ा। कंपनी के अ​धिकारियों ने विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा, ‘तीसरी तिमाही के दौरान हमारी बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी तक घटी, मुख्य तौर पर इसलिए कि पिछले साल की इसी तिमाही में हमें जेपी संयंत्रों से 0.3.7 लाख टन की परिवहन बिक्री मिली थी। इस तिमाही में डालमिया संयंत्रों से बिक्री सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत बढ़ी।’

अल्ट्राटेक ने निवेशकों को भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने सॉल्युशन स्टोर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जिससे समीक्षाधीन तिमाही में सीमेंट की बिक्री में इजाफा करने में मदद मिली।

First Published - February 3, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट