जापान की कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स कॉरपोरेशन ने भारत में अपने स्पोटर्स यूटीलिटी वेहीकल (एसयूवी) आउटलैंडर को असेंबल किए जाने का फैसला किया है।
मित्सुबिशी अपने भारतीय संयुक्त उपक्रम हिन्दुस्तान मोटर्स के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम देगी। हिन्दुस्तान मोटर्स, जो मित्सुबिशी मोटर्स और सी के बिड़ला गु्रप का संयुक्त उपक्रम है, भारत में सेडान की लैंसर रेंज का निर्माण करती है और मोंटेरो, प्रीमियम सेडान और पूर्ण आयातित एसयूवी पजेरो की बिक्री भी करती है।
कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक संपूर्ण कार के रूप में आउटलैंडर के आयात के विकल्प पर पहले भी विचार कर चुकी है।
मित्सुबिशी मोटर्स के अध्यक्ष ओसामू मासुको ने जिनेवा मोटर शो के दौरान एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारत में आउटलैंडर के आयात की योजना है या फिर कुछ हद तक इन गाड़ियों को यहां एसेंबल किए जाने की योजना है।
यदि भारत में पूर्ण निर्मित कार के आयात के विकल्प से परहेज किया जाता है तो इससे 70-80 प्रतिशत सीमा शुल्क की बचत होगी जिससे कंपनी आउटलैंडर को प्रतिस्पर्धी कीमत पर पेश करने में सक्षम होगी। अन्य बाजारों में आउटलैंडर 29,000 डॉलर से 30,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है।
मासुको ने कहा कि हालांकि भारतीय संयुक्त उपक्रम को इस सिलसिले में अभी तक ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
संयुक्त उपक्रम यथापूर्व स्थिति बनाए हुए है और इसकी जापानी भागीदार भारतीय संचालन को और अधिक सफल बनाने में महत्वपूर्ण संसाधन को लेकर प्रतिबद्ध है। मासुको ने कहा, ”हम भारतीय भागीदारों के साथ अच्छे संबंध जारी रखेंगे।
उनके बगैर खरीदारी की हमारी कोई योजना नहीं है।” उन्हांने कहा, ”सीमित संसाधनों के कारण हम अब तक इस ओर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं कर सके हैं।”
हालांकि कंपनी की योजना भारत में कॉम्पेक्ट कार सेगमेंट में प्रवेश करने की नहीं है, लेकिन उसे उम्मीद है कि वह अगले दो वर्षों में भारत में 10 हजार वाहनों की बिक्री करेगी। वैसे, इसमें हिन्दुस्तान मोटर्स के ब्रांड एम्बेस्डर और ट्रेक्कर, पोर्टर और पुष्पक रेंज के वाहनों की बिक्री शामिल नहीं है।
लेकिन मासुको ने मित्सुबिशी रेंज की बिक्री को तिगुना किए जाने के लक्ष्य को पूरा किए जाने के संबंध में अपनी कंपनी की रणनीति का विस्तृत रूप से खुलासा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि उपक्रम की भविष्य की योजनाओं में आउटलैंडर के एसेंबल की योजना भी शामिल है। हिन्दुस्तान मोटर के भारत में तीन संयंत्र हैं। ये संयंत्र उत्तरपाड़ा, पीतमपुर और चेन्नई में हैं।
