मीडिया कंपनी ‘माया इंटरटेनमेंट लिमिटेड’ (एमईएल) और प्रमुख टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की खेल परामर्शदाता कंपनी ‘लिएंडर स्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड’ (एलएसपीएल) ने खेल एवं स्वास्थ्य पर एनीमेशन कंटेंट तैयार करने के लिए बुधवार को हाथ मिलाया है।
यह कंटेंट वैश्विक रूप से टेलीविजन चैनलों, डायरेक्ट-टु-होम वितरकों, मोबाइल ऑपरेटरों, कंटेंट एग्रीगेटरों, ऑनलाइन स्टोर आदि को मुहैया कराया जाएगा।
पेस ने कहा, ‘यह जानना उत्साहजनक है कि मैं अपनी उपलब्धियों का इस्तेमाल खेल क्षेत्र के लिए कर सकता हूं और मेरी लोकप्रियता बच्चों और युवाओं के लिए एक उपयुक्त डिजिटल कंटेंट के रूप में तब्दील होगी।’
एमईएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख जय नटराजन ने कहा, ‘हमने विविध कंटेंट अवसरों की योजना बनाई है और हम भविष्य में कंटेंट पर फोकस डालने के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय दोहन प्लेटफार्मों पर नजर रख रहे हैं।’
शुरूआत में एमईएल और एलएसपीएल ‘द मैजिक रैकेट’ एनीमेशन टीवी सीरीज पर काम करेंगी। इस सीरीज को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।
इस सीरीज में सक्रिय बाह्य जीवनशैली, स्वस्थ खान-पान आदतों, शारीरिक फिटनेस आदि के महत्व को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें टेनिस के बारे में टिप्स भी सुझाए जाएंगे।
26 एपीसोड वाली इस शृंखला को विश्वव्यापी बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। ये प्रत्येक एपीसोड आधे घंटे की अवधि के होंगे।